Ganga Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे. एक्सप्रेसवे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा. इस पर वायुसेना के विमानों के आपातकालीन टेक-ऑफ और लैंडिंग में के लिए 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी बनाई जाएगी.


उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि गंगा एक्सप्रेसवे अब तक का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा जो पश्चिमी यूपी के मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक पहुंचेगा. इस पर करीब 36 हजार 230 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है. ये मेरठ के बिजौली गांव से शुरू होकर प्रयागराज के जूडापुर गांव से जुड़ेगा. ये हाईवे एक तरह से पश्चिमी यूपी को पूर्वांचल से कनेक्ट करेगा.


यूपी के बारह जिलों से होकर गुजरेगा गंगा एक्सप्रेसवे
यह एक्सप्रेसवे यूपी के बारह जिलों मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदांयू , शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और रायबरेली से होकर गुजरेगा. जानकारी के मुताबिक यूपीडा (यूपी एक्सप्रेस-वे औद्दोगिक विकास प्रधिकरण) ने पूरे प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और 4 ग्रुप में बांटा है. वहीं, एक ग्रुप में तीन पैकेज को शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: 'आकांक्षा पेटी' के जरिए जनता का मूड पता करने की तैयारी, ये है BJP का नया प्लान


UP News: कोविड वैक्सीनेशन को लेकर उत्तर प्रदेश ने बनाया नया रिकार्ड, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल भी हो गए पीछे