UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) का लोकार्पण करने जालौन (Jalaun) पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री सुबह 10.30 बजे शनिवार को कानपुर (Kanpur) के चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. नई दिल्ली से विशेष विमान के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे. जहां करीब 20 अधिकारी और पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के बाद वह जालौन के लिए विशेष हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे.


वैकल्पिक रास्ता भी कर लिया गया है तैयार


हालांकि मौसम की दुश्वारियां को देखते हुए कानपुर से जालौन के सड़क मार्ग को वैकल्पिक रूप में तैयार कर लिया गया है. पीएम की सुरक्षा को लेकर ब्लू बुक में बताए गए सभी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया जा रहा है. पिछली बार 3 जून को प्रधानमंत्री राष्ट्रपति राज्यपाल और मुख्यमंत्री जब कानपुर में थे तो उसी दिन कानपुर के नई सड़क में हिंसा भड़क उठी थी और जमकर बवाल हुआ था. जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल के बाद से कानपुर पुलिस लगातार सावधानी बरत रही है और आज भी जुमे की नमाज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर और बुंदेलखंड दौरे को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं.


यूपी में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी नहीं, योगी सरकार का बड़ा फैसला


सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं


पीएसी पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर गश्त किया जा रहा है और पुलिस के आला अधिकारी खुद परेड इलाके में बैठकर सीसीटीवी और पीटीबजेड कैमरे के जरिए निगरानी रख रहे हैं. प्रधानमंत्री का दौरा काफी अहम है इसे लेकर कानपुर जिला प्रशासन और पुलिस ने तैयारियों को अंजाम दे दिया है. साथ ही किसी भी अराजक तत्वों के द्वारा अप्रिय घटना को अंजाम ना दिया जाए इसके लिए भी सभी तैयारियां कर ली गई हैं. पीएम मोदी कानपुर से जालौन पहुंचकर बुंदेलखंड वासियों को और प्रदेशवासियों को 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की बहुत बड़ी सौगात देने आ रहे हैं ऐसे में उसे लेकर तैयारियां भी विशेष तौर पर की गई हैं.


ये भी पढ़ें -


Bundelkhand Expressway पर युद्धस्तर में पूरे किए जा रहे हैं अधूरे काम, उद्घाटन से पहले कंपनी का बड़ा दावा