PM Narendra Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कल सुबह केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) पहुंचकर बाबा केदार की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद पीएम केदार घाटी में पुनर्निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि गुरु शंकराचार्य (Adi Guru Shankaracharya) की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. इस बीच केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) को भव्य तरीके से सजाया गया है और पीएम मोदी के आगमन को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं. इसके अलावा बाबा केदार के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का भी तांता केदारनाथ धाम में लगा हुआ है.


सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम 
सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो इस बार पीएम मोदी के दौरे को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इस बीच एक तरफ पीएम मोदी का दौरा है तो दूसरी तरफ देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहितों का विरोध लंबे समय से जारी है, जिसके चलते भी काफी बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. जब पीएम मोदी बाबा केदार की पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे उस समय अन्य श्रद्धालुओं को केदार धाम मंदिर परिसर में जाने की अनुमति नहीं होगी. 


जल्द पूरे होंगे बचे हुए काम 
2013 की आपदा के बाद केदार घाटी पूरी तरह से तबाह हो चुकी थी जिसके बाद केदार घाटी को फिर से संवारने का काम शुरू किया गया. पुनर्निर्माण कार्यों में आस्था पथ पुलों का निर्माण, घाटों का निर्माण एवं तमाम व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए कोशिशें की गई हैं. पीएम मोदी लगातार केदार घाटी में पुनर्निर्माण कार्यों की खुद मॉनिटरिंग करते रहे हैं यही वजह है कि अब पूरी तरह से केदार घाटी संवर चुकी है और जो काम अभी अधूरे हैं उनको भी जल्द निपटा दिया जाएगा.



ये भी पढ़ें: 


PM Modi Kedarnath Visit: पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने कही बड़ी बात, बेसब्री से कर रहे हैं इंतजार   


Diwali 2021: सीएम योगी ने बच्चों को दिए उपहार, बोले- कम से कम एक परिवार के पास मिठाई और दीपक लेकर जरूर जाएं