PM Modi Kedarnath Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के केदारनाथ (Kedranath) दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा हुआ है. पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों के मद्देनजर प्रदेश के आला अधिकारी केदारनाथ धाम पहुंचने लगे हैं. चार दिनों से डीएम मयूर दीक्षित (Mayur Dixit) भी केदारनाथ धाम में तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के सुरक्षा गार्ड भी धाम पहुंच गए हैं. केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Temple) को दस क्विंटल गेंदे सहित अन्य फूलों से सजाया जा रहा है. वहीं मंदिर परिसर से दो सौ मीटर आगे तक बैरिकेडिंग की जा रही है.


पीएम नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी सबस पहले सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर केदारनाथ धाम पहुंचकर दर्शन और पूजन करेंगे. इसके बाद नौ बजे सोनप्रयाग-केदारनाथ रोप-वे का शिलान्यास करेंगे. फिर 9 बजकर 10 मिनट पर आदि शंकाराचार्य समाधि के दर्शन करेंगे. 9 बजकर 25 मिनट पर मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करने के साथ ही मजदूरों से बातचीत करेंगे. वहीं पीएम मोदी 9 बजकर 45 मिनट पर सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और यहां भी मजदूरों से मुलाकात करेंगे. यहां से पीएम मोदी हेलीकाॅप्टर से बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे.


ये भी पढ़ें- Kedarnath Helicopter Crash: मृतकों के शवों को परिजनों तक पहुंचाने में जुटी सरकार, सात लोगों की हुई थी मौत


विश्व शांति के लिए भी महाभिषेक करेंगे पीएम मोदी


आपको बता दें कि यह पीएम मोदी का छठवां दौरा है और वे केदारनाथ धाम में नई सौगात देने वाले हैं. सोनप्रयाग-केदारनाथ रोप-वे की सौगात लेकर पीएम मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. पीएम मोदी का भव्य तरीके से केदारपुरी में स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी केदारनाथ गर्भगृह में विशेष पूजा-अर्चना के साथ ही विश्व शांति के लिए महाभिषेक करेंगे.