Varanasi Nagar Nigam Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से सभी पार्टियां मेयर पद के प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया में लगी हुई हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बीजेपी से प्रत्याशी के रूप में महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के नाम पर की चर्चा है. इसके साथ ही कांग्रेस से छात्र राजनीति से जुड़े और कई बार के कैंट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अनिल श्रीवास्तव के नाम की चर्चा गर्म है. इधर समाजवादी पार्टी में जिन नामों पर मंथन किया जा रहा है जिसमें पूर्व राज्य मंत्री मनोज राय धूपचंडी के नाम की दावेदारी मजबूत दिख रही है. हालांकि बसपा ने की तरफ से अभी तक कोई उम्मीदवार नजर नहीं आ रहा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे क्षेत्र वाराणसी में भी बीजेपी के तरफ से मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में विद्यासागर राय के नाम पर सहमति बन रही है. महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय राम मंदिर आंदोलन से प्रभावित होकर बीजेपी के साथ जुड़े थे और बीजेपी के बूथ लेवल से लेकर महानगर अध्यक्ष तक उन्होंने बीजेपी के संगठन में काम किया है. इसके साथ ही जनता के बीच भी विद्यासागर राय की छवि साफ-सुथरी है जिस पर बीजेपी दांव खेलना चाह रही है.


वाराणसी में पिछले कई दशक से नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का ही दबदबा रहा है. जिसको देखते हुए कांग्रेसी इस बार छात्र राजनीति से जुड़े नेता 5 बार से कैंट विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे अनिल श्रीवास्तव के नाम पर मुहर लगाने की तैयारी में है. हालांकि बीजेपी संगठन की मजबूती को देखते हुए अनिल श्रीवास्तव चुनाव लड़ने में भी जग रहे हैं लेकिन पार्टी अगर उन्हें टिकट देती है तो संगठन का सिपाही होने के नाते वह चुनाव लड़ेंगे.


बसपा ने नहीं खोला अभी पत्ता


इधर समाजवादी पार्टी के नगर निकाय चुनाव में जीत का दम भर रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में बीजेपी के विकास गंगा को देखते हुए कार्यकर्ताओं और जनता के बीच तालमेल बिठाने वाले नेता के नाम पर मुहर लगाने की तैयारी में है. लिहाजा बनारस से 3 नाम समाजवादी पार्टी के पास पहुंचे हैं, जिसमें पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचंडी पूर्व महानगर अध्यक्ष ओपी सिंह और समाजवादी पार्टी नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा के नाम पर मंथन हो रहा है. जिसमें प्रबल दावेदारी पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचंडी के नाम पर देखी जा रही है तो वहीं बहुजन समाज पार्टी की तरफ से अभी पत्ता खोला नहीं गया है.


पहले चरण में है वाराणसी में वोटिंग


वाराणसी नगर निगम चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने मेयर प्रत्याशी के नाम पर लगभग सहमति बन गई है. आने वाले 1 से 2 दिन में मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में सभी पार्टियां अपने प्रत्याशी जनता के सामने लाएंगे. बता दें कि वाराणसी में पहले चरण में 4 मई को वोटिंग होगी. वाराणसी नगर निगम के लिए 368 मतदान केंद्र पर 1325 मतदान स्थल बनेंगे और इस चुनाव के लिए 1611496 मतदाता हैं.


UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए BJP कैसे चुनेगी प्रत्याशी? यहां पढ़ें पूरी प्रकिया