6 जुलाई को वाराणसी में होंगे PM मोदी, BJP के देशव्यापी सदस्यता अभियान की करेंगे शुरुआत
पीएम नरेंद्र मोदी 6 जुलाई को वाराणसी में होंगे। इस दौरान वे बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे और 27 लाख पौधरोपण अभियान की भी शुरुआत करेंगे।
वाराणसी, एबीपी गंगा। दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 6 जुलाई को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। इस दौरान वे बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान का आगाज करेंगे। साथ ही, वाराणसी में हरियाली बनी रहे, इसके लिए वे 27 लाख पौधरोपण अभियान की भी शुरुआत करेंगे। बता दें कि इससे पहले मोदी लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के बाद 27 मई को वाराणसी की जनता का धन्यवाद करने वहां पहुंचे थे। प्रधानमंत्री पद की दोबारा शपथ लेने के बाद वे पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर होंगे।
6 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा देशव्यापी सदस्यता अभियान
बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा। बीजेपी ने अपने इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 6 जुलाई को पीएम मोदी वाराणसी से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। कहा जा रहा है कि इस अभियान के तहत काशी के प्रधानों को भी बीजेपी की सदस्यता दिलाई जाएगी। साथ ही, इस अभियान में हर वर्ग के लोगों का प्रतिनिधत्व सदस्य में वहां मौजूद रहेगा। समारोह पंचकोसी यात्र मार्ग के रामेश्वर धाम में आयोजित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने अभियान के जरिए 50 सदस्य बनाने वाले को ही सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत हर मंडल में डेढ़ सौ सक्रिय सदस्य बनाने का भी लक्ष्य है।
27 लाख पौधरोपण अभियान की शुरुआत
वाराणसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी 27 लाख पौधरोपण अभियान की शुरुआत करेंगे, जो कि 30 सितंबर तक चलेगा। साथ ही, पीएम काशी को विकास की कई योजनाओं की सौगात भी देंगे।