वाराणसी: देव दीपावली पर पीएम का काशी दौरा, ये रही प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की पूरी जानकारी
वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. देव दीपावली के दिन वे यहां दीप दान करेंगे और साथ ही गंगा के घाटों पर जलाये गये दीपों की सुंदरता को निहारेंगे. पीएम काशी में छह घंटे से ज्यादा का वक्त बिताएंगे.
वाराणसी: देव दीपावली पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर रहेंगे. सोमवार को देव दीपावली के उत्सव में शामिल होंगे. पीएम रविदास घाट तक क्रूज पर सवार होकर गंगा के दोनों छोर पर जलने वाले दीपकों का नजारा देखेंगे.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पूरे शहर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. काशी में हर घर दीपक जलाने की तैयारी है और प्रधानमंत्री के आगमन पर काशी के लोग घर-घर जाकर दीया और तेल का वितरण कर रहे हैं. साथ ही लोगों से अपील कर रहे हैं कि देव दीपावली के दिन लोग दीया जलाकर प्रधानमंत्री और अपने सांसद का स्वागत करें. प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र में कल 6 घंटे 40 मिनट बिताएंगे.
प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे का पूरा कार्यक्रम इस तरह है.
सबसे पहले दोपहर 2.10 मिनट पीएम का आगमन और रात 8.50 बजे वे प्रस्थान करेंगे.
इस दौरान खजुरी में राजा तालाब से हंडिया तक 2247 की लागत से बने 72.64 किमी लंबे सड़क मार्ग का लोकार्पण करेंगे. साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
डोमरी हेलीकाप्टर से आने के बाद वे काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे, फिर बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने जाएंगे.राजघाट पर फिर से संबोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी देव दीपावली पर पहला दीपदान करेंगे.
राजघाट से रविदास घाट तक क्रूज पर सवार होकर पीएम मोदी गंगा के दोनों छोर पर जलने वाले दीपकों का लुत्फ़ उठायेंगे.
चेतसिंह घाट पर पीएम मोदी क्रूज से ही लेजर शो देखेंगे.
रविदास घाट पहुंचकर पीएम मोदी सड़क मार्ग से सारनाथ पहुंचेंगा, सारनाथ में भगवान बुद्ध के जीवन पर आधारित और अमिताभ बच्चन की आवाज में शुरू हुए लाइट एंड साउंड शो का आनंद लेंगे.
इन सब कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन पर हर घर जलेंगे दीप, काशी के मुस्लिमों ने बांटे दीपक