PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का अपना अंदाज है, वो जहां भी जाते हैं, वहां की संस्कृति के रंग में ढल में जाते हैं और जब बात उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) की हो तो फिर बात ही अलग है. पीएम मोदी (PM Modi) का काशी (Kashi) के प्रति एक अलग ही प्रेम दिखाई देता है, यही वजह है कि तमाम व्यस्तताओं के बावजूद वो अक्सर काशी आते रहे हैं, शुक्रवार को पीएम मोदी एक बार फिर बनारस पहुंचे, जहां लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया.


पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी समेत यूपी के लिए 12 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जहां उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत सावन का महीना और बाबा काशी विश्वनाथ का जिक्र करते हुए की. इस बीच उन्होंने बनारसी अंदाज में कहा, 'अब जे भी बनारस आई, त खुश होके ही जाई..' 


प्रधानमंत्री का दिखा भोजपुरी अंदाज


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के लोगों को संबोधित हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ और बनारस के लोगों का साथ हो तो जीवन धन्य हो जाता है, लेकिन इस बार काशी में रौनक ज्यादा है. देश दुनिया से हजारों शिवभक्त बाबा को जल चढ़ाने के लिए यहां पहुंच रहे हैं और इस बार तो सावन भी अधिक समय के लिए हैं. ऐसे में इसमें बाबा के दर्शन के लिए रिकॉर्ड संख्या में शिवभक्तों का काशी में आना तय है. उन्होंने भोजपुरी में बोलते हुए कहा, इन सब के साथ ये बात भी तय है कि 'अब जे भी बनारस आई, त खुश होके ही जाई...'  



काशी में पर्यटकों की संख्या बढ़ी


पीएम मोदी ने आगे कहा, वहां मुझे बहुत ज्यादा चिंता नहीं होती कि इतने सारे लोग आएंगे तो बनारस में सब कैसे मैनेज होगा. काशी के लोग मुझे सिखा देते हैं. मैं उन्हें नहीं सिखा सकता. जी-20 का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि अभी जी 20 के लिए इतने सारे लोग आए थे. काशी के लोगों ने उनका इतना भव्य स्वागत किया आज पूरी दुनिया में काशी की वाह-वाही हो रही है इसलिए मुझे पता है कि काशी के लोग सब संभाल लेंगे. पीएम मोदी ने इस दौरान बनारस में हुए विकास कार्यों का भी जिक्र किया और कहा कि काशी में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्डतोड़ बढ़ावा हुआ है. 


ये भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में पीएम मोदी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ खाया टिफिन, दिया लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र