Uttarakhand News: हर्रावाला रेलवे स्टेशन की 30 करोड़ की लागत से बदलेगी सूरत, पीएम मोदी ने वर्चुअली शिलान्यास किया
Harrawala Railway Station News: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आज पूरा भारत बदल रहा है और भारत कैसे विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो इस पर लगातार जोर दिया जा रहा है.
Dehradun News: देहरादून के हर्रावाला रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को संबोधित भी किया. रेलवे की ओर से हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है.
इसमें मुरादाबाद मंडल के 12 स्टेशन शामिल है. इसके अलावा देहरादून का हर्रावाला व हरिद्वार का रुड़की रेलवे स्टेशन व नैनीताल जनपद का लालकुआं स्टेशन भी शामिल है. 30 करोड़ की लागत से देहरादून के हर्रावाला स्टेशन का, 29 करोड़ की लागत से हरिद्वार के रुड़की रेलवे स्टेशन व 23 करोड़ की लागत से नैनीताल जनपद के लालकुआं स्टेशन का कायाकल्प होना है. इस अवसर पर राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला समेत अन्य मौजूद रहे.
वहीं रेलवे स्टेशनों पर हो रहे बदलाव को लेकर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा भारत बदल रहा है और भारत कैसे विकसित देशों की श्रेणी में शामिल हो इस पर लगातार जोर दिया जा रहा है. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हर्रावाला क्षेत्र की जनता की पिछले लंबे समय से मांग थी कि हर्रावाला रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाए जोकि अब साकार हुआ है. मैं हृदय की गहराइयों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं.
लोक गायक प्रीतम भरतवान ने कहा की पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के पथ पर अग्रसर है और आज जो सौगात रेलवे स्टेशन के माध्यम से मिली है. उसका लाभ आम जनता को मिलेगा.