वाराणसी: देव दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे अपने संसदीय क्षेत्र में देव दीपावली के आयोजन में शामिल होंगे. इसके अलावा वाराणसी- प्रयागराज राजमार्ग के छह लेन चौड़ीकरण का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी वाराणसी में अपने संसदीय क्षेत्र में 50 किलोमीटर हवाई और 40 किलोमीटर सड़क मार्ग से दौरा करेंगे. पीएम मोदी पिछली फरवरी में वाराणसी आए थे, तब से लॉक डाउन के बाद वह अब पहली बार वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री का अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में ये 23 वां दौरा होगा. पीएम इस दौरान काशी में आज पौने 7 घंटे गुजारेंगे. साथ ही वे दो जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.


पीएम के कार्यक्रम का शेड्यूल इस प्रकार है.


-पीएम दोपहर 2:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया वन फ्लाइट से पहुंचेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे.


-दोपहर 3 बजे बाबतपुर से हेलीकॉप्टर से मिर्जामुराद के खजूरी जनसभा स्थल पहुंचेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यहां मोरी वाराणसी से हंडिया तक 6 लेन सड़क का लोकार्पण करेंगे.


-शाम 4.40 बजे सभा स्थल से हेलीकॉप्टर द्वारा पीएम डोमरी गांव पहुंचेंगे. शाम 5 बजे डोमरी क्षेत्र से क्रूज में सवार होकर गंगा के रास्ते ललिताघाट जायेंगे. ललिताघाट से उतरकर पीएम बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे. मंदिर में दर्शन पूजन के साथ विश्वनाथ कॉरीडोर के कार्यों का निरीक्षण करेंगे.


-पीएम मोदी शाम 5.30 बजे मंदिर परिसर से ललिताघाट क्रूज से राजघाट जाएंगे.


-शाम 5.40 बजे राजघाट पर देव दीपावली पर पहला दीपक जलाएंगे. राजघाट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.


-शाम 6 बजे राजघाट के कार्यक्रम में मां गंगा की भव्य आरती देखेंगे.


-इसके बाद शाम 6: 15 बजे से 7:30 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद क्रूज पर सवार होकर गंगा के रास्ते अलग अलग घाटों पर देव दीपावली का भव्य नज़ारा देखेंगे. क्रूज से गंगा पार और चेतसिंह घाट पर आयोजित लेजर शो का नज़ारा देखेंगे.


-रात 8:20 बजे क्रूज से रविदास घाट पहुंच सड़क मार्ग से सारनाथ पहुंचेंगे पीएम. सारनाथ में पीएम अमिताभ बच्चन की आवाज में भगवान बुद्ध पर बने लाइट एंड साउंड कार्यक्रम को देखेंगे.


-रात 9.30 बजे सारनाथ से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचकर पीएम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें.


यूपी: बरेली से बीजेपी विधायक ने पीएम मोदी से की मांग, लव जिहाद पर कानून बनाकर पूरे देश में लागू किया जाये