प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल प्रयागराज में 27 हजार दिव्यांगों व बुजुर्गों को सहायता उपकरण बांटेंगे। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में उनकी पसंद और संदेशों का खास ख्याल रखते हुए सभी इंतजाम किये जा रहे हैं। पॉलिथीन का उपयोग न करने, स्वच्छता और स्वदेशी के उनके संदेशों पर अमल करते हुए तैयारियां की जा रही हैं। पूरे कार्यक्रम स्थल (परेड ग्राउंड) को नो प्लास्टिक जोन घोषित किया गया है। यहां पॉलिथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।


सभी ब्लॉकों में डस्टबिन रखकर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक हजार के करीब टॉयलेट बनाए गए हैं। लोग प्लास्टिक की बोतलों से पानी न पियें, इसके लिए आयोजन स्थल पर मिट्टी के घड़ों का इंतजाम किया गया है। परेड ग्राउंड पर 1500 मटके रखे गए हैं। इन मटकों में टोटियां लगीं हुई हैं, जिससे लोग पानी निकालकर पी सकेंगे। ये मटके यहां आने वाले लोगों को खासा प्रभावित तो कर ही रहे हैं साथ ही स्वदेशी सामानों के उपयोग के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।



संगम नगरी प्रयागराज में पीएम नरेंद्र मोदी का अनूठे अंदाज में स्वागत किया जाएगा। उनके स्वागत में परेड ग्राउंड के आयोजन स्थल को खूबसूरती से सजाया जा रहा है तो साथ ही मंच के ठीक बगल रेत के जरिये उनकी आदमकद आकृति भी उकेरी जा रही है। रेत से रेत पर तैयार होने वाली यह आकृति पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाई जा रही है। इसे इलाहाबाद सेंट्रल युनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स तैयार कर रहे हैं।



यह आकर्षक आकृति पीएम मोदी के आने से पहले तैयार हो पाएगी। पीएम मोदी की आकृति के ठीक बगल दिव्यांगों के दो उपकरणों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। रेत यानी बालू से तैयार की जा रही पीएम मोदी की इस आकृति को तकरीबन एक दर्जन कलाकारों की टीम तैयार कर रही है। यह बेहद आकर्षक है और लोगों को खासी लुभा रही है।