Varanasi News: पीएम मोदी 23 सिंतबर को काशी आएंगे, अटल स्कूल समेत 1000 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी दौरा 23 सितंबर को प्रस्तावित है. इस दौरान वो काशी नगरी को 1000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे.
PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी (Varansi) से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का काशी दौरा प्रस्तावित है. 23 सितंबर को बड़ी सौगात के साथ पीएम एक बार फिर काशी में होंगे. वाराणसी कमिश्नर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तकरीबन 3 घंटे तक प्रधानमंत्री मोदी काशी में रहेंगे. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के भूमि पूजन के साथ-साथ अटल आवासीय विद्यालय का शुभारंभ और जनपद में चल रहे काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के समापन कार्यक्रम से भी जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री के इस दौर में वाराणसी को तकरीबन 1000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात मिलने वाली है.
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि 23 सितंबर को वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री मोदी का काशी दौरा प्रस्तावित है. इस दौरान पीएम तकरीबन 3 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे और लगभग 1000 से अधिक करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देंगे. वाराणसी के गंजारी स्थित बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के भूमि पूजन में पीएम शामिल होंगे जिसके लिए भूमि पहले से ही आवंटित की जा चुकी है और गंजारी में ही प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है.
अटल आवासीय स्कूल का शुभारंभ
इसके अलावा पीएम मोदी तकरीबन 16 मंडल में तैयार किए गए अटल आवासीय विद्यालय का भी शुभारंभ करेंगे. नई तकनीक और आधुनिक व्यवस्थाओं से संपन्न वाराणसी के करसेड़ा ग्राम पंचायत में तैयार किए गए इस सरकारी विद्यालय के माध्यम से श्रमिकों और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निशुल्क शिक्षा और रहने-खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी.
स्थानीय कलाकारों से मिलेंगे पीएम
वाराणसी में काशी सांसद संस्कृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं. इसका समापन 20 सितंबर को होगा. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अपने 23 सितंबर को काशी आगमन के दौरान फाइनल तक पहुंचने वाले उन कलाकारों से भी मिलेंगे और उनका हौसला अफजाई करेंगे. इन कलाकारों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे जिस दौरान पीएम खुद मौजूद होंगे. वाराणसी कमिश्नर ने कहा कि कुछ लोकल परियोजनाओं का शुभारंभ प्रधानमंत्री के अक्टूबर-नवंबर महीने के विजिट के दौरान करेंगे.
Azam Khan News: सपा नेता आजम खान के ठिकानों पर आयकर विभाग का रेड, 6 जगहों पर चल रही छापेमारी