PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारी तेज, पुष्प वर्षा से स्वागत करेगी जनता
Varanasi News: पीएम नरेंद्र मोदी काशी दौरे में जनता को 1780 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमे 20 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास पीएम के हाथों ही होना है.
PM Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. पीएम मोदी इस दौरे में काशी की जनता को 1780 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिसको लेकर बीजेपी तैयारी कर रही है. बीजेपी द्वारा सभी चौराहों को भगवा में किया जा रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री जिस रूट से गुजरेंगे उस रोड पर काशी की जनता प्रधानमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत करेगी. वहीं पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर प्रशाशन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गए हैं.
पीएम मोदी अपने इस दौरे में भी काशी की जनता को 1780 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमे 20 परियोजनाओं का लोकार्पण और 8 परियोजनाओं का शिलान्यास पीएम के हाथों होना है. जिन 8 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास होना है उनमें 6.44.49 करोड़ रुपये की अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे, 308.09 करोड़ की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, 209.92 करोड़ सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम के फेज 2 और 3 आधुनिकरण, 186.72 करोड़ की ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल परियोजना, 45 करोड़ की आईआईटी बीएचयू में सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस ऑफ मशीन टूल्स डिवाइस की स्थापना, 2.16 करोड़ की परियोजना से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, 3.15 करोड़ से साइडेड एलईडी बैकलिस्ट यूनीपोल और 99 लाख से गंगा पर जेटी और चेंजिंग रूम की सौगात देंगे.
वहीं पीएम मोदी जिन 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे उनमें 44.49 करोड़ की ग्रामीण पेयजल परियोजना, 28.23 करोड़ की लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एटीसी टावर एवं टेक्निकल ब्लाक, 19.49 करोड़ की ट्रांस वरुणा क्षेत्र में पेयजल योजना, 15.78 करोड़ की औद्योगिक क्षेत्र करखियाव में इंट्रीग्रेटेड पैक हाउस, 17.24 करोड़ जल संस्थान परिसर में 2 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट, 5.89 करोड़ से कोनिया पंपिंग स्टेशन, 13.32 करोड़ से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सड़कों का सुधार, 9 करोड़ सर्किट हाउस परिसर में अतिरिक्त भवन का निर्माण, 6.73 करोड़ से सारनाथ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 4.49 करोड़ से औद्योगिक क्षेत्र चांदपुर महेशपुर में अवस्थापना और सुंदरीकरण का कार्य, 3.08 करोड़ से शहर में तीन अंतरग्रही परिक्रमा पथ का पुर्ननिर्माण, 2.86 करोड़ से सामने घाट के पास लखिया ट्रेन पर बाढ़ सुरक्षा के लिए फ्लिपर गेट का निर्माण, 2.24 करोड़ से पशु शवदाह गृह का निर्माण, 2.64 करोड़ से भुल्लनपुर में 300 लोगों की क्षमता का मल्टीपरपज हाल का निर्माण, 13 करोड़ से पुलिस लाइन में जलापूर्ति का कार्य ,1.33 करोड़ से बैरक और विवेचना कक्ष, 1.16 करोड़ बड़ागांव में बैरक एवं विवेचना कक्ष का निर्माण 2.99 करोड़, प्राथमिक विद्यालय का पूर्णविकास, 1.84 करोड़ कम्पोजिट विद्यालय का पुनर्विकास, 2.86 करोड़ स्मार्ट सिटी के तहत पार्क कुंड का सुंदरीकरण एवं पुनर्विकास का लोकार्पण होना है.
शहर को भगवा में बना रही है बीजेपी
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर मंडलायुक्त वाराणसी कौशल राज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बाहर से आते हैं विकास की योजनाओं की सौगात काशी की जनता को देते हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. बीजेपी पीएम के आगमन को लेकर पूरे शहर को भगवा में बना रही है तो वहीं प्रधानमंत्री क्षेत्र से गुजरेंगे वहां पर काशी की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री पर फूलों की वर्षा करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र के महेशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि पीएम मोदी संपूर्णानंद यूनिवर्सिटी के ग्राउंड से काशीवासियों को योजनाओं की सौदात देंगे और एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे. जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है तो वहीं पीएम के दौरे को देखते हुए एसपीजी की टीम भी वाराणसी पहुंच चुकी है. अधिकारी प्रधानमंत्री जहां जाएंगे उस जगह का जगह का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं प्रशासन द्वारा पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर करेंगे संबोधित
इसके अलावा पुलिस कमिश्नर वाराणसी अशोक मुथा जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर वन वर्ल्ड टीवी समिति को संबोधित करेंगे. शिखर सम्मेलन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और स्टाफ टीवी पार्टनरशिप द्वारा आयोजित किया जा रहा है. जिसमें 20 से ज्यादा देशों के डेलीगेट शामिल होंगे तो वही इंडिया के सभी राज्यों के टीवी के बड़े बड़े अधिकारी शामिल होंगे. तीन दिवसीय समिट के उद्घाटन सत्र में प्रधानमंत्री टीवी जैसे रोग को भारत से कैसे खत्म किया जाए इस पर मंथन किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी को दी गई सौगात के साथ काशी को एक नई पहचान विकास के रूप में मिलेगी जिससे आने वाले दिनों में बनारस में पर्यटकों को खासा लाभ मिलेगा तो वही काशीवासी भी इस पर योजनाओं से लाभान्वित होंगे.