PM Narendra Modi In Prayagraj: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 21 मई को संगम नगरी प्रयागराज में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. उनकी यह रैली शहर के परेड ग्राउंड में दोपहर तीन बजे से फूलपुर और इलाहाबाद सीटों के बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में होगी. रैली को लेकर बीजेपी ने जबरदस्त तैयारी की हुई है. पीएम मोदी की इस रैली में पांच लाख की भीड़ जुटा कर शक्ति प्रदर्शन के जरिए विरोधियों को चारों खाने चित करने की तैयारी है.


पीएम नरेंद्र मोदी यहां दोपहर तीन बजे के करीब पहुंचेंगे. उनका यहां तकरीबन एक घंटे तक रुकने का कार्यक्रम है. रैली को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी संबोधित करेंगी. पीएम मोदी इस रैली के जरिए फूलपुर और इलाहाबाद सीट के बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे. वह एक तरफ दस साल के अपने कार्यकाल में देश के साथ ही संगम नगरी प्रयागराज में कराए गए कामों को गिनाएंगे तो वहीं साथ ही फिर से सरकार बनने की सूरत में होने वाले कामों के बारे में भी विस्तार से बताएंगे. वह प्रयागराज में कुछ महीनो बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर होने वाली तैयारी के जरिए भी वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे. एक तरफ वह वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. 


पवन सिंह से दोस्ती निभा रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ! BJP के लिए बनी मजबूरी?


बीजेपी ने जोरदार तैयारी की 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर बीजेपी ने जोरदार तैयारी की हुई है. गर्मी के मद्देनजर तकरीबन एक हजार कूलर और पंखे लगाए गए हैं तो वही कार्यकर्ताओं को बिठाने के लिए पचास हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. रैली स्थल और आसपास के इलाकों को पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीरें और बीजेपी के झंडों से पाट दिया गया है. माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के बाद प्रयागराज की दोनों सीटों के समीकरण बदल सकते हैं.


पीएम नरेंद्र मोदी की इस रैली को लेकर जहां भाजपा कार्यकर्ता खाते उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता तैयारी की हुई है. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने अधिकारियों और कर्मचारियो के साथ बैठक कर उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. पीएम की रैली के मद्देनजर प्रयागराज में कल पूरे दिन भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. इसके अलावा ट्रैफिक डायवर्जन भी किया गया है.