UP के इस जिले में 29 परियोजनाओं पर तेजी से काम जारी, 8 दिन का समय बाकी
UP News: महाकुंभ को लेकर तैयारियां बड़े स्तर पर चल रही हैं. सभी पेंडिंग कार्यों को 10 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
UP News: 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आने से पहले महाकुंभ को लेकर तैयारियां बड़े स्तर पर चल रही हैं. अब तक पीडब्ल्यूडी की ओर से 27 सड़कों का रिन्यूअल किया जा चुका है, जबकि बाकी सड़कों के रिन्यूअल का काम 10 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसी तरह 17 सड़कों के सौंदर्यीकरण का काम भी 5 दिसंबर तक पूरा होने की संभावना है. पीडब्ल्यूडी के पास कुल 89 परियोजनाएं हैं, जिसमें से करीब 60 परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं, बाकी बची 10 दिसंबर तक पूरी किए जाने का लक्ष्य है.
पीडब्ल्यूडी को जो काम मिले हैं, वो सभी काम सही समय पर पूरे हों इसको लेकर तेजी बरती जा रही है. पीडब्ल्यूडी के अधिकारी के मुताबिक सभी काम निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप चल रहे हैं और सभी तरह के रॉ मैटेरियल की सप्लाई साइट्स पर पूरी हो चुकी है. मेला क्षेत्र में 488 किमी. चेकर्ड प्लेट्स बिछाने के लिए सप्लाई पूरी हो चुकी है. रेत की वजह से थोड़ी समस्या आ रही है, लेकिन इसे भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा.
तेजी से पूरा किया जा रहा है काम
पीडब्ल्यूडी को 17 रोड्स के ब्यूटीफिकेशन की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसको पूरा करने का लक्ष्य 10 दिसंबर दिया गया है. पीडब्ल्यूडी की कोशिश है कि वो इसे समय से पहले ही 5 दिसंबर तक पूरा कर लेगा. इसके अलावा एयरपोर्ट रोड, रसूलाबाद घाट रोड, फाफामऊ-सहसो रोड का काम भी समाप्ति की ओर है, जबकि 15 जंक्शंस भी कंप्लीट हो रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के पास मेला क्षेत्र की 6 परियोजनाएं हैं, जो कि 10 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएंगी. वहीं, मेला क्षेत्र के बाहर की 83 परियोजनाएं हैं, जिनमें अधिकांश पूरी हो चुकी हैं.
महाकुंभ में देश-विदेश आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल तैयार किया जा रहा है. साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की बड़े पैमाने में तैनाती की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नॉनवेज बनाने से रोका तो की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस और परिजनों ने बचाई युवक की जान