PM Modi Varanasi Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर को वाराणसी आ रहे हैं. वे यहां से लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार का शंखनाद करेंगे. प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान 43वीं बार वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नमो घाट फुलवरिया फोर लेन, गंगा पार सिक्स लेन सड़क, छह घाटों का मरम्मत एवं जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजनाओं सहित करीब दर्जनभर से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 


'विकसित भारत संकल्प यात्रा' देखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसंबर की दोपहर बाद विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. सबसे पहले वे छोटा कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान जाएंगे. जहां शहरी क्षेत्र के लिए आयोजित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' पर आधारित प्रदर्शनी देखने के बाद लाभार्थी वर्ग के साथ संवाद करेंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री अगले दिन बीएल डब्लू गेस्ट हाउस से सुबह हेलीकॉप्टर से उमरहां पहुंचेंगे. जहां पर दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर के रूप में स्थापित स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसका लोकार्पण कर श्रद्धालुओं से संवाद कर सकते हैं. उद्घाटन व विहंगम योग संत समाज के 100वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित 25000 कुंडी स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ होगा. इसमें विज्ञान देव महाराज के साथ मंदिर से जुड़े तीन लाख श्रद्धालु शामिल होंगे. 


काशी तमिल संगमम में करेंगे शिरकत 
प्रधानमंत्री काशी तमिल संगमम-2 का शुभारंभ 17 दिसंबर को करेंगे. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत यूपी और तमिलनाडु के कई कैबिनेट और राज्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री विधायक और सांसद भी शामिल होंगे. काशी तमिल संगमम का उद्देश्य दक्षिण और उत्तर भारत के संबंधों को और मजबूती प्रदान करना है. काशी तमिल संगमम में बड़ी संख्या में दक्षिण के लोग आएंगे. इस कार्यक्रम के जरिए मोदी मोदी अपनी बात दक्षिण के लोगों तक पहुंचाएंगे. पिछले वर्ष दिसंबर में भी काशी तमिल संगमम का आयोजन किया गया था. पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की गलियों में भी भ्रमण कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Agra News: शादी के 7वें दिन ही नई नवेली दुल्हन की मौत, सामने आई हैरान करने वाली वजह