Purvanchal Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को उत्तर प्रदेश वासियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सौगात देंगे. प्रदेश में अब तक जितने एक्सप्रेस वे तैयार हो चुके हैं उनमें ये अब तक का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे है जिसकी लंबाई 341 किलोमीटर है. इससे पहले आगरा एक्सप्रेस वे 302 किलोमीटर लंबा है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को पूरब की तरक्की के नए "गेटवे" कर रूप में देखा जा रहा है. सरकार के अनुसार इससे निवेश, औद्योगिक विकास व रोजगार रफ्तार बढ़ेगी. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के दायरे में आने वाले जनपदों में कारोबारी गतिविधियों को नया विस्तार तो मिलेगा ही, एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ इंडस्ट्रियल क्लस्टर स्थानीय श्रम शक्ति को सेवायोजित भी करेंगे.


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के करीब पांच इंडस्ट्रियल क्लस्टर हो रहे हैं विकसित


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के करीब पांच इंडस्ट्रियल क्लस्टर विकसित किए जा रहे हैं. इसके लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की तरफ से नौ हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि चिन्हित भी कर ली गई है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के दायरे में आने वाले अधिकांश जिले कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था वाले हैं, इसलिए इंडस्ट्रियल क्लस्टर में पहली प्राथमिकता फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स पर है.


इसके अलावा टेक्सटाइल, रिफाइंड पेट्रोलियम उत्पाद, बेवरेज, केमिकल, मेडिकल उपकरणों से जुड़ी फैक्ट्रियां भी स्थापित होंगी. इन फैक्ट्रियों में स्थानीय श्रम शक्ति को रोजगार मिल सके, इसके लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित कर उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को निर्माणाधीन गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और बलिया लिंक एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा. इससे गोरखपुर, संतकबीर नगर, बलिया समेत करीब आधा दर्जन अतिरिक्त जिले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे.


हवाई पट्टी के रूप में किया गया है विकसित


पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को इतना मजबूत बनाया गया है की इमरजेंसी में जरूरत पर वायुसेना अपने लड़ाकू विमान की इस पर लैंडिंग भी कर सकती है. एक्सप्रेसवे पर सुल्तानपुर में 3.2 किमी लंबी सड़क को वायुसेना की हवाई पट्टी के रूप में ही विकसित किया गया है. प्रधानमंत्री जब सुल्तानपुर में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे तब इस हवाई पट्टी पर सेना में लड़ाकू और मालवाहक विमानों के उतरने का ट्रायल भी होगा. बाकायदा यहां वायुसेना के विमानों का एयर शो होगा.


यह भी पढ़ें:


Manish Gupta Murder Case: सीबीआई की पूछताछ तीसरे दिन भी जारी, मनीष के परिचित चंदन ने सुनाई घटना की पूरी कहानी


UP Election 2022: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर क्यों हो रही है सपा और बीजेपी में जुबानी जंग, यहां की कितनी सीटें किसके पास हैं?