PM Modi Dinner at CM Yogi Residence: पीएम मोदी (PM Modi) आज मिशन नेपाल (Nepal) पर जा रहे हैं. जहां वो बुद्ध की जन्मस्थली जाएंगे और नेपाल के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे. पीएम मोदी का ये दोरा दोनों देशों की दोस्ती के लिए काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी नेपाल से लौटने के बाद सीधे लखनऊ (Lucknow) जाएंगे. जहां वो सीएम योगी (CM Yogi) के साथ डिनर करेंगे, जिसके लिए योगी सरकार ने काफी तैयारियां कर रखी हैं.
सीएम योगी के आवास पर आज डिनर करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी सीएम योगी के आवास पर होने वाली डिनर पार्टी में शामिल होंगे. योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार सीएम बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार उनके आवास पर जा रहे हैं. पीएम मोदी के लिए आयोजित इस डिनर में सीएम योगी के साथ दोनों डिप्टी सीएम शामिल होंगे. इसके साथ ही योगी सरकार के सभी 52 मंत्री मौजूद रहेंगे.
डिनर पॉलिटिक्स के जरिए मिशन 2024 की तैयारियों का खींचा जाएगा खाका
मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली इस डिनर पॉलिटिक्स के जरिए मिशन 2024 की तैयारियों का खाका भी खींचा जाएगा. पीएम मोदी योगी मंत्रिमंडल को शासन चलाने का मंत्र देंगे. पीएम लोक कल्याणकारी नीतियों की चर्चा भी करेंगे. इस दौरान यूपी सरकार के कामकाज पर विस्तार से चर्चा होगी. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मंत्रियों के साथ पीएम मोदी 3 घंटे तक बातचीत करेंगे.
मंत्रियों को अपनी बात रखने के लिए 3 मिनट का समय दिया जाएगा
मंत्रियों को अपनी बात रखने के लिए 3-3 मिनट का समय मिलेगा. सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम भी अपनी बात रखेंगे. जून 2017 के बाद ये दूसरा मौका है जब पीएम मोदी सीएम योगी के घर डिनर पर जा रहे हैं. ऐसे में लखनऊ में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगा दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Muzaffarnagar News: 18 मई को करनाल में होगी BKU की बैठक, 7-8 राज्यों से किसानों के आने की उम्मीद