UP Assembly Election: यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी दिल्ली में मंथन कर रही है. राष्ट्रीय राजधानी में यूपी के बीजेपी सांसदों की दो दिवसीय बैठक का आज अंतिम दिन है. आज अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र की बैठक होगी. इसमें बीजेपी के 44 सांसद हिस्सा लेंगे. 


योगी से बातचीत करेंगे मोदी
यूपी बीजेपी सांसदों की बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और प्रभारी राधामोहन सिंह मौजूद रहेंगे. कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज सीएम योगी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक भी करेंगे.


बुधवार को नड्डा ने की बैठक
इससे पहले बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी के विभिन्न क्षेत्रों के सांसदों के साथ एक बैठक की थी. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर मंथन किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में शामिल हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने बीजेपी के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की अहमियत पर विस्तार से अपनी बात रखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के चुनावों के मद्देनजर राज्य में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की.


राजधानी स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई इस बैठक में बृज और कानपुर क्षेत्र के सांसदों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी सांसद मौजूद थे. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह, राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और राज्य के संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी बैठक में शामिल हुए.


बैठक में नड्डा ने सांसदों को टीकाकरण केंद्रों का दौरा करने और वहां लोगों को आ रही परेशानियों को दूर करने को कहा. इसके अलावा कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के उपायों के प्रति जनता में जागरुकता फैलाने को भी कहा गया है. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य स्वंयसेवकों के बारे में जानकारी दी. साथ ही सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का भी उन्हें निर्देश दिया गया.


ये भी पढ़ें:


UP Assembly Election 2022: बीजेपी ने तैयार किया है खास प्लान, इन सीटों पर है खास नजर  


15 अगस्त के लिए राकेश टिकैत का ये है प्लान, जानें- कहां फहराना चाहते हैं झंडा