आगरा: आगरा शहर वासियों के लिये खुशखबरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा मेट्रो रेल परियोजना का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे. इसके तहत दो कॉरिडेर बनाये जाएंगे. इस प्रोजेक्ट में शहर के विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल ताजममहल, लाल किला जैसी जगहों को रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा.


प्रधानमंत्री ने आगरा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि ''कल 12 बजे आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा. दो कॉरिडोर के तहत आगरा शहर के लोगों के जीवन को और सहजता मिलेगी. साथ ही पर्टयकों को फायदा होगा''.





पर्यटन स्थानों और शहर क्लस्टर क्षेत्रों को जोड़ेगी आगरा मेट्रो


गौरतलब है कि 28 फरवरी, 2019 को केंद्रीय कैबिनेट ने आगरा मेट्रो रेल परियोजना को दो गलियारों के साथ मंजूरी दी थी, जो आगरा में प्रमुख सार्वजनिक नोड्स, पर्यटन स्थानों और शहर क्लस्टर क्षेत्रों को जोड़ेंगे.


उप्र मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) के अधिकारियों के अनुसार, 8,379.62 करोड़ रुपये की आगरा मेट्रो रेल परियोजना शहर में शहरी सार्वजनिक परिवहन कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी.


शहर के बीच से होकर गुजरेगी मेट्रो


केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा अनुमोदित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीआरपी) के अनुसार, आगरा मेट्रो रेल परियोजना में दो गलियारे होंगे जो शहर के बीच से होकर गुजरेंगे और ताजमहल, आगरा किला, इत्माद्दुलाह और सिकंदरा सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगे, साथ ही प्रमुख सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों और बाजार स्थानों को भी आपस में जोड़ेंगे.


शहर में 29.4 किलोमीटर रेल गलियारे के साथ कुल 27 स्टेशन बनाए जाएंगे. कार्यक्रम से पहले कॉरिडोर के निर्माण के लिए फतेहाबाद रोड पर बैरिकेडिंग की जा रही है. इसके अलावा पहले मेट्रो रेल स्टेशन की नींव फतेहाबाद रोड पर टीडीआई मॉल के सामने रखी जाएगी.


ये भी पढ़ें.


यूपी: किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर चलाकर प्रदर्शन करेंगे अखिलेश यादव, प्रशासन ने रोकने के लिये कमर कसी