कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों से बात करेंगे PM मोदी, जानेंगे अनुभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में कोरोना टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और वॉरियर्स बातचीत करेंगे. बातचीत में भाग लेने वाले टीकाकरण के बारे में अपने प्रत्यक्ष अनुभव साझा करेंगे.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों से बातचीत करेंगे. पीएम दोपहर 1:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. बातचीत में भाग लेने वाले टीकाकरण के बारे में अपने प्रत्यक्ष अनुभव साझा करेंगे.
निरंतर चल रही है चर्चा दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की वैज्ञानिकों, राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ निरंतर संवाद और चर्चा चल रही है.
Prime Minister Narendra Modi will interact with beneficiaries and vaccinators of Covid vaccination drive in Varanasi on 22nd January, via video conferencing. The participants in the interaction will share their first-hand experience of vaccination: Prime Minister's Office (PMO) pic.twitter.com/zo0UrjnuvS
— ANI (@ANI) January 21, 2021
पीएम मोदी ने शुरू किया था अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के 'मेड इन इंडिया' टीकों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही इसके उपयोग की अनुमति दी गई है. उन्होंने लोगों से दुष्प्रचार और अफवाहों से बचने की अपील भी की की थी. देशभर में टीकाकरण मुहिम के पहले दिन 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिनमें से सर्वाधिक लोगों ने उत्तर प्रदेश में टीका लगवाया था.
ये भी पढ़ें: