वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में कोविड टीकाकरण अभियान के लाभार्थियों और टीके लगाने वालों से बातचीत करेंगे. पीएम दोपहर 1:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. बातचीत में भाग लेने वाले टीकाकरण के बारे में अपने प्रत्‍यक्ष अनुभव साझा करेंगे.


निरंतर चल रही है चर्चा
दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री की वैज्ञानिकों, राजनीतिक नेताओं, अधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ निरंतर संवाद और चर्चा चल रही है.





पीएम मोदी ने शुरू किया था अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए कहा था कि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के 'मेड इन इंडिया' टीकों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही इसके उपयोग की अनुमति दी गई है. उन्होंने लोगों से दुष्प्रचार और अफवाहों से बचने की अपील भी की की थी. देशभर में टीकाकरण मुहिम के पहले दिन 1.91 लाख लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिनमें से सर्वाधिक लोगों ने उत्तर प्रदेश में टीका लगवाया था.


ये भी पढ़ें:



राम मंदिर के लिये डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दान में दी एक साल की सैलरी


यूपी के घरों में जगह बनाने के लिए प्रियंका गांधी की कैलेंडर पॉलिटिक्स