मेरठ को धनतेरस पर पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 100 बेड वाले ESI हॉस्पिटल का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास
ESI Hospital Meerut: मेरठ में लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने की मांग जा रही थी. उनकी यह मांग पूरी होने वाली है, यहां के लोगों को जल्द ही आधुनिक सुविधाओं से लैस हॉस्पिटल की सुविधा मिलेगी.
![मेरठ को धनतेरस पर पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 100 बेड वाले ESI हॉस्पिटल का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास PM Narendra Modi will Virtual Lay Foundation Stone of Meerut ESI Hospital on Dhanteras ANN मेरठ को धनतेरस पर पीएम मोदी की बड़ी सौगात, 100 बेड वाले ESI हॉस्पिटल का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/29/4e311d1c32b4c77434ee4863fad44f321730146590704651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Meerut News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनतेरस के खास मौके पर मेरठ वासियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. मंगलवार (29 अक्टूबर) को पीएम मोदी मेरठ के ईएसआई हॉस्पिटल को 100 बेड की सौगात देंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इस कार्यक्रम के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ में मौजूद रहेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है और अधिकारियों ने मौके पर रात भर डेरा जमाए रखा था.
कंकरखेड़ा में बनेगा ESI हॉस्पिटल
मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में मार्शल पिच पर ईएसआई हॉस्पिटल का निर्माण होगा. दीपावली से पहले धनतेसर के मौके पर आज पीएम मोदी दिल्ली से वर्चुअल इसका शुभारंभ करेंगे. मंगलवार को दोपहर साढ़े 12 बजे इसका शिलान्यास होगा.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 12 बजे से पहले मेरठ पहुंच जाएंगे और कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे. पुलिस ने मौके पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की है. सीएम योगी का कार्यक्रम जारी हो गया है और उसी के हिसाब से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
भीड़ जुटाने में जुटे बीजेपी नेता
ईएआई हॉस्पिटल में 100 बेड की व्यवस्था होगी. शिलान्यास को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर बड़ा पंडाल लगाया गया है. करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था मौके पर की गई है. बीजेपी के तमाम नेता रात दिन भीड़ जुटाने और कार्यक्रम में कोई कमी रह जाए इसकी व्यवस्था करने में जुटे हैं.
इस कार्यक्रम में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, बीजेपी एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व प्रत्याशी कमल दत्त शर्मा, महानगर अध्यक्ष रितुराज जैन सहित तमाम नेताओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए हैं.
सीएम योगी का कार्यक्रम शेड्यूल
इस शिलान्यास कार्यक्रम के लिए सूबे के मुखिया का शेड्यूल भी आ गया है. सीएम योगी 10.25 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय वायुयान से मेरठ के लिए रवाना होंगे. सुबह 11.25 बजे सीएम योगी मेरठ के डॉ भीमराव अम्बेडकर हवाई पट्टी परतापुर में उतरेंगे.
दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मार्शल पिच पर कार्यक्रम स्थल में शिरकत के लिए पहुंचेंगे, दोपहर दो बजे कार से मार्शल पिच से हवाई पट्टी परतापुर के लिए रवाना हो जाएंगे. इसके बाद 2 बजकर 35 मिनट पर मेरठ से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
अधिकारियों को ड्यूटी चार्ट जारी
मेरठ में बनने वाले 100 बेड के ईएसआई हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा कार्यक्रम स्थल पर डेरा जमाए हुए हैं. बागपत, हापुड़, मुजफ्फरनगर सहित कई जिलों से भी फोर्स बुलाया गया है. डीएम और एसएसपी लगातार मॉनिटरिंग कर रहें हैं, सभी अधिकारियों को ड्यूटी चार्ट जारी कर दिया गया है.
नगरायुक्त सौरभ गंगवार भी मौके पर पहुंचे हुए हैं और सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. डीएम दीपक मीणा ने बताया कि 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है और सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. कई विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और ईएसआई हॉस्पिटल से बड़ी संख्या में लोगों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: बदायूं: लेखपाल ने रिश्वत में चार बोटल बीयर की रखी डिमांड, शराब लेते हुए Video वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)