PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का 23 सितंबर को वाराणसी दौरा, क्रिकेट स्टेडियम की रखेंगे आधारशिला, जानें- पूरा कार्यक्रम
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर 23 सितंबर को वाराणसी आ रहे हैं. इस दौरान वो काशी वासियों को करीब एक हजार करोड़ की सौगात देंगे.
PM Narendra Modi Visit Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 23 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) का दौरा करेंगे. इस दौरान वो काशी को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Internation Cricket Stadium in Varanasi) समेत करोड़ों की सौगात देंगे. पीएम मोदी दोपहर करीब 1.30 बजे वाराणसी में स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. ये क्रिकेट स्टेडियम बेहद खास होगा और काशी नगरी में बनने वाला ये स्टेडियम भगवान शिव और उनसे जुड़ी चीज़ों की थीम पर आधारित होगा. पीएम मोदी इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय रूद्राक्ष कन्वेशनल सेंटर भी जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दोपहर डेढ़ बजे वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद करीब 3.15 मिनट पर प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंट पहुंचेंगे और काशी संसद सांस्कृतिक महोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेंगे. इस दौरान पीएम मोदी यूपी में बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालयों को भी उद्घाटन करेंगे.
क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे पीएम
पीएम मोदी इस दौरान करीब 1000 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे. इनमें वाराणसी का गंजारी (राजातालाब) में बनने वाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बेहद खास है. ये स्टेडियम करीब 325 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जाएगा. पीएम मोदी इसकी आधारशिला रखेंगे, जिसमें काशी की संस्कृति और भगवान शिव की झलक देखने को मिलेगी. इस स्टेडियम के लिए पहले से ही भूमि आवंटित कर दी गई है. ये स्टेडियम 30.6 एकड़ में बनकर तैयार होगा और इसमें 30,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी.
पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है. सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से पीएम मोदी के शानदार स्वागत की तैयारियां की जा रही है. पिछले दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ भी वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम तैयारियों का जायजा लिया था.