PM सूर्य घर योजना को बढ़ावा देगी योगी सरकार, इन शहरों मे चलेगा अभियान
UP News: योगी सरकार अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में 'पीएम सूर्य घर रूफटॉप सोलर योजना' के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
PM Surya Ghar Yojna: उत्तर प्रदेश में स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है. प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में सरकार अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में 'पीएम सूर्य घर रूफटॉप सोलर योजना' के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर एक जागरूकता अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
सरकार का यह जागरूकता अभियान इन्टीग्रेटेड मार्केटिंग कम्यूनिकेशंस (आईएमसी) मॉड्यूल पर आधारित होगा. इस काम को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा अभिकरण (यूपीनेडा) ने काम शुरू कर दिया है. ये अभियान 2 महीने तक चलेगा. इस अभियान में सरकार 2 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने वाली है.
सोलर योजना के बारे में करेंगे जागरूक
यूपीनेडा जन जागरूकता बढ़ाकर प्रदेश के प्रमुख शहरों जैसे अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर में प्रधानमंत्री सूर्य घर रूफटॉप सोलर योजना के बारे में लोगों को बताकर इससे लोगों को जोड़ना चाहती है. इसके लिए आईएमसी मॉड्यूल का सहारा लिया जाएगा. इसमें बैनर लगाना, बिलबोर्ड लगाना, बूथ कैंप लगाना, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और स्कूलों में पैम्फलेट वितरित कराए जायेंगे.
यूपीनेडा अयोध्या, गोरखपुर और वाराणसी में रेडियो और समाचार पत्रों में विज्ञापन देने के अलावा कई और भी माध्यमों से प्रचार-प्रसार करेगा. यूपीनेडा इन जिलों के विकास भवन, डिस्कॉम बिलिंग ऑफिस, डिविजनल ऑफिस , सब स्टेशन, नगर निगम समेत ऐसी जगहें जहां लोगों की आवाजाही रहती है उन जगहों पर बैनर, स्टैंडीज, बिलबोर्ड और बूथ कैंप लगवाएगा. इसके साथ ही यूपीनेडा 150 ऑटो रिक्शा व 150 ई-रिक्शा व गाड़ियों के पीछे प्रचार करेगा.
स्कूल-कॉलेजों में चलेगा जागरूकता अभियान
इसके साथ ही इन शहरों में प्रमुख स्कूल कॉलेज जैसे बीएचयू, अयोध्या यूनिवर्सिटी, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी और अन्य प्रसिद्ध कॉलेजों व स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाएगा.यूपीनेडा इन कॉलेजों के प्रोफेसर्स, टीचर्स, स्टाफ व स्टूडेंट्स का भी सहयोग लेगा. इसके साथ ही अयोध्या , गोरखपुर तथा वाराणसी में सूर्य रथ को शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाया जाएगा.
जरूरत पड़ने पर इनसे डोर टू डोर कैंपेन भी किया जायेगा और इन तीनों शहरों में सोलर मेला का भी आयोजन किया जाएगा . आपको बता दें कि अयोध्या और वाराणसी को पहले से ही सोलर सिटी के तौर पर विकसित करने की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में व्यापक अभियान के जरिए अब गोरखपुर में भी सोलर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और व्यापक प्रचार-प्रसार का काम शुरू किया जायेगा.
ये भी पढ़ें: Gorakhpur News: गोंडा-बुढ़वल रेल खंड में तीसरी लाइन के पहले चरण का ट्रायल, बनाए गए हैं ये स्टेशन