PM Surya Ghar Yojana: सौर ऊर्जा से बनी बिजली अब लोगों के घरों को रौशन करेगी और बिजली के भारी भरकम बिलों से उपभोक्ताओं को छुटकारा दिलाने के लिए केंद्र सरकार एक नई योजना की शुरूआत की है. केंद्र सरकार घर की छतों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाने को बढ़ावा दे रही है. केंद्र सरकार ने इसके लिए सब्सिडी बढ़ा दी है जिस वजह से निम्न वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं को लगवाना सस्ता हो जाएगा और सूर्य की ऊर्जा से उत्पन्न बिजली से घरों की लाईटें जगमग होंगी.
एक किलोवाट का सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार, दो किलोवाट पर 60 हजार रुपये सब्सिडी केंद्र सरकार देती है. इसके अलावा तीन किलोवाट से 10 किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने पर 78 हजार रुपये सब्सिडी देती है. साथ ही साथ केंद्र सरकार की इस पहल पर अपनी सहभागिता निभाते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक किलोवाट से तीन किलोवाट तक 30 हजार रुपये तक अनुदान मिलता है.
बैंक सोलर लगवाने पर सब्सिडी
इसके साथ ही बैंक सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी प्रदान कर रही है. रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज बाजपेई मुताबिक दो किलोवाट तक सोलर पैनल लगाने में करीब 1.25 लाख, तीन किलावाट तक करीब 1.80 लाख रुपये खर्च आयेगा. ऐसे में दो किलोवाट पैनल लगाने में 90 हजार रुपये और तीन किलोवाट लगाने में 1.08 लाख रुपये सब्सिडी मिलेगी.
पहले एक किलोवाट पर मिलती थी 18 हजार सब्सिडी
आईआईए (इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के सदस्य हिमांशु रावत ने कहा कि अभी केंद्र सरकार की तरफ से एक किलोवाट पर 18 हजार, दो किलोवाट पर 36 हजार और तीन किलोवाट पर 54 हजार रुपये सब्सिडी मिलती थी, लेकिन अब सब्सिडी की राशि बढ़ाकर एक किलोवाट 30 हजार, दो किलोवाट 60 हजार और तीन किलोवाट से 10 किलोवाट तक 78 हजार रुपये निर्धारित कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि अभी तकत लखनऊ में पांच हजार सोलर पैनल उपभोक्ता है, लेकिन केंद्र सरकार की सब्सिडी बढ़ने से उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सपा की राह पर INDIA गठबंधन, यूपी में की नई पहल, BJP के खिलाफ इन दलों को साथ लाने का प्रयास