PM-Svanidhi Application: पांच राज्यों के चुनावी मौसम में यूपी के रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सरकार ने खजाना खोल रखा है. कोरोना (Corona) काल के दौरान मंद पड़ी उनकी स्थिति में सुधार करने के लिए सरकार उन्हें आर्थिक मदद दे रही है. हालांकि 'पीएम स्वनिधि स्कीम' (PM Svanidhi Yojana) योजना का लाभ अब मार्च तक ही मिलेगा. इस योजना के तहत बिना गारंटी लोन दिया जा रहा है.


योजना क्या है



  • सरकार ने इस योजना के तहत बिना गारंटी के दस हजार रूपए तक का लोन देने की व्यवस्था की है. जिससे वे अपना नया रोजगार शुरु कर सकें और वे आर्थिक रुप से ठीक हो सकें. 


किसे फायदा मिलता है



  • -नाई दुकान वाले

  • -मोची

  • -पनवाड़ी

  • -धोबी

  • -सब्जी बचने वाला

  • -फल बेचने वाला

  • -स्टेशनरी दुकान वाले

  • -फेरीवाले


कब तक लाभ उठा सकते हैं



  • इस योजना के अंतर्गत जो भी इच्छुक अभ्यर्थी या पात्र अभ्यर्थी हैं वो मार्च 2022 से पहले उसका लाभ उठा सकते हैं.


क्या प्रॉसेस है



  • अभ्यर्थी अपने नजदीक के सरकारी बैंक (Bank) में जाकर योजना का फार्म लें.

  • उसके बाद उस फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को भरें. फार्म भरने के बाद उसे बैंक में ही जमा कर दें.

  • इसके बाद बैंक में आपका कागजात का सत्यापन होगा. अगर आपको भी लोन चाहिए तो जल्द से जल्द आवेदन करें.

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए उस व्यक्ति के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) होना चाहिए जो मोबाइल नंबर से लिंक्ड (Aadhaar Card Mobile Number Linked) हो.


ये भी पढ़ें-


Banaskantha: पालनपुर में ट्रक अनियंत्रित होकर रेस्टोरेंट से जा टकराया, एक मौत तीन घायल


Jodhpur: संदिग्धों से पुलिस ने की पूछताछ तो हुआ लुटेरों के गैंग का खुलासा, 2 हिस्ट्रीशीटर समेत 5 बदमाश गिरफ्तार