वाशिंगटन, एजेंसी। मलेरिया के इलाज में काम आनेवाली दवा की अमेरिका द्वारा की गयी मांग को भारत ने मंजूरी दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। ट्रंप ने कहा कि संकट की घड़ी में भारत ने जो हमारी मदद की है, उसे कभी भूलाया नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने इस पर जवाब देते हुये कहा कि ऐसा मुश्किल वक्त ही दोस्तों को करीब लाता है। आपको बता दें कि भारत ने मलेरिया के इलाज में कारगर दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को मंजूरी दे दी है।


गौरतलब है कि ट्रंप ने भारत से इस दवा के निर्यात से प्रतिबंध हटाने के लिये आग्रह किया था। अमेरिका में कोरोना वायरस का संक्रमण घातक हो गया है और इसके इलाज में काम आनेवाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा काफी असरदार साबित हो रही है।





व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 'हमने जिसके लिए उनसे अनुरोध किया था उसे देने की मंजूरी देने के लिए मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और वह बहुत शानदार हैं। हम इसे याद रखेंगे।' इससे पहले ट्वीट कर ट्रंप ने मोदी की उनके मजबूत नेतृत्व के लिए प्रशंसा की और कहा कि संकट के दौरान भारत की मदद को भुलाया नहीं जाएगा। उन्होंने लिखा कि 'असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यकता होती है। एचसीक्यू पर फैसले के लिए भारत और भारतीय लोगों का शुक्रिया। इसे भुलाया नहीं जाएगा'।


पीएम मोदी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट का जवाब देते हुये कहा कि- पूरी तरह से आपसे सहमत हूं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। ऐसा मुश्किल समय ही दोस्‍तों को करीब लाता है। भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से ज्यादा मजबूत है। भारत कोविड-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। हम इसे एक साथ जीतेंगे।





गौरतलब है कि अमेरिका में दिन ब दिन हालात गंभीर होते जा रहे हैं। यहां लगातार दूसरे दिन 2000 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ अमेरिका में मृतकों की संख्या 14000 से ज्यादा हो गई है और चार लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। वहीं, चीन में कोरोना ने फिर से दस्तक दी है।