UP Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा 17 सितंबर को शुरू की गई विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने के लिए यूपी बीजेपी (BJP) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यालय (BJP Office) में विधानसभावार वर्कशॉप आयोजित की गई, इस कार्यशाला में सभी विधानसभाओं से दो दो विश्वकर्मा समाज के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र के लोगों को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. 


विश्वकर्मा समुदाय के लिए आयोजित इस कार्यशाला को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने संबोधित किया. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर 'विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना' की शुरुआत की थी.


क्या है विश्वकर्मा योजना
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत सरकार उन लोगों को लोन देगी जो विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े हुए हैं और उनके पास काम करने का अनुभव भी है. यह लोन विश्वकर्मा समाज के लोगों को अपना काम शुरू करने के लिए दिया जाएगा. इसके तहत केंद्र की सरकार द्वारा ₹2,00,000 तक लोन देने की योजना है. इस लोन पर मात्र 5 फीसदी तक ब्याज लगेगा. पीएम द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत जो लोग भी विश्वकर्मा समाज से जुड़े हुए हैं और अपना काम करना चाहते हैं और वह हुनरमंद है वह इस योजना के तहत सरकार से 2 लाख तक लोन ले सकते हैं. 


इन व्यवसाय से जुड़े लोगों को होगा फायदा
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में इन 18 व्यवसायों से जुड़े लोगों को फायदा मिलेगा. इसमें कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, ताला बनाने वाले, लोहार, हथोड़ा और टूलकिट निर्माता, कुम्हार, सुनार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी चटाई झाड़ू बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले और मालाकार इन सभी 18 काम करने वाले लोगों को इस योजना के तहत लाभ मिल सकता है.