Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा की इस बार पीएमओ करेगा निगरानी, 10 हाईटेक कैमरों की मदद से रखी जाएगी नजर
Uttarakhand: इस बार केदारनाथ यात्रा की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय केदारनाथ से सोनप्रयाग के बीच लगाए गए 10 आधुनिक कैमरों के जरिए करने जा रहा है. इसके लिए खास तैयारी की गई है.
PMO To Monitor Kedarnanth Yatra: उत्तराखंड में 6 मई से शुरू हो रही केदारनाथ यात्रा इस बार खास होने जा रही है. खास इसलिए क्योंकि केदारनाथ यात्रा की निगरानी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), केदारनाथ से सोनप्रयाग के बीच लगाए गए 10 आधुनिक कैमरों के जरिए करने जा रहा है. इसके अलावा केदारनाथ यात्रा को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने कार्यालय से भी देख सकेंगे. मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और जिलाधिकारी भी अपने कार्यालयों से यात्रा व्यवस्थाओं पर अब निगरानी रख सकेंगे.
केदारनाथ से रुद्रप्रयाग और देहरादून से पीएमओ को इंटीग्रेटेड नेटवर्क से लिंक किया गया है. यह पहली बार हो रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से केदारनाथ यात्रा को लाइव देखा जा सकेगा. इस बार केदारनाथ की यात्रा को स्वयं प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यालय से देखेंगे. मॉनिटरिंग के लिए स्वान और एनआईसी में केदारनाथ से सोनप्रयाग के बीच 10 हाई फ्रिकवेंसी आईपी कैमरा लगाए गए हैं. इन कैमरे के जरिए पूरे केदारनाथ सहित 17 किलोमीटर के रास्ते के हर हिस्से पर नजर रखी जाएगी.
केदारघाटी में पुनर्निर्माण कार्यों की समय-समय पर मॉनिटरिंग करते आए हैं पीएम मोदी
बता दें कि केदारघाटी में पुनर्निर्माण कार्यों की समय-समय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉनिटरिंग करते आए हैं. पुलों का निर्माण, घाटो एवं सड़कों की मरम्मत, आस्था पथ, शंकराचार्य समाधि तमाम निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग प्रधानमंत्री लगातार करते रहे हैं. केदारधाम से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है, जिसके चलते इस बार 6 मई से शुरू होने जा रही केदारनाथ यात्रा पर 10 हाईटेक कैमरे की मदद से प्रधानमंत्री कार्यालय निगरानी रख सकेगा.
यह भी पढ़ें-
Uttarakhand Corona Update: 11 साल का बच्चा कोरोना संक्रमित, बंद किया गया देहरादून का यह स्कूल