UP News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुए ट्रांसफर में गड़बड़ी के बाद एक बार फिर बड़ा एक्शन हुआ है. इस एक्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (ACS) अमित मोहन प्रसाद मुसीबत और बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग के एसीएस के खिलाफ प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने जांच के आदेश दे दिए हैं. पीएमओ ने ये आदेश मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को दिए हैं.
पीएमओ ने यूपी के मुख्य सचिव से स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ शिकायत की जांच करने को कहा है. अमित मोहन की शिकायत आर-क्यूब ग्रुप के मालिक महेश श्रीवास्तव ने पीएमओ में की थी. जिसके बाद ही पीएमओ ने इस शिकायत पर बड़ा एक्शन लिया है. महेश श्रीवास्तव ने शिकायत में कहा है कि विद्वेष की भावना से कई जिलों में अमित मोहन ने भुगतान रोका हुआ है.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
महेश श्रीवास्तव द्वारा अपर मुख्य सचिव की शिकायत में जांच की भी मांग रखी गई थी. अब उनकी शिकायत पर पीएमओ ने जांच के आदेश गुरुवार को ही दे दिए हैं. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र के जरिए अमित मोहन प्रसाद के खिलाफ गड़बड़ियों की शिकायत मिली थी. जिसके बाद एसीएस के खिलाफ जांच की गई, जिसकी रिपोर्ट सीएम योगी को दी गई थी.
वहीं ट्रांसफर विवाद में अब तक छह शीर्ष अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. इस मामले में ओएसडी आईएएस अनिल कुमार पांडे, प्रधान सहायक संजय चौरसिया, पीडब्लूडी विभाग के एचओडी मनोज गुप्ता, प्रमुख अभियंता राकेश सक्सेना, वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर शैलेंद्र यादव और प्रशासनिक अधिकारी पंकज दीक्षित पर एक्शन लिया जा चुका है.
ये भी पढ़ें-