यूपी के अयोध्या (Ayodhya) जिले में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक महिला अधिकारी ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी है. पीएनबी की महिला अधिकारी शनिवार को अपने कमरे में फंसे से लटकी पाई गईं. महिला अधिकारी द्वारा सुसाइड की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया.  घटनास्थल से कथित तौर पर एक सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में महिला ने एक आईपीएस और पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


पुलिस के अनुसार, बैंक अधिकारी का नाम श्रद्धा गुप्ता (32) था. श्रद्धा गुप्ता ने 2015 में क्लर्क के तौर पर बैंक में नौकरी शुरू की थी, इसके बाद उन्होंने विभागीय परीक्षा पास की और उनकी पदोन्नति हुई. वर्तमान में वह डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात थीं. श्रद्धा 2018 से फैजाबाद में पदस्थ थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रद्धा गुप्ता अविवाहित थीं और लखनऊ के राजाजीपुरम इलाके से थीं और अपने परिवार से मिलने वहां जाती थीं. पुलिस ने बताया कि आज सुबह जब दूधवाला आया और उसने दरवाजा खटखटाया. अंदर से कोई जवाब नहीं पा कर उसने मकान मालिक को इसकी जानकारी दी. दरवाजा नहीं खुलने पर उन्होंने झांक कर अंदर देखा तो उसे फंदे से लटका पाया.


IPS, पुलिस अधिकारी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज
श्रद्धा गुप्ता के शव के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. सुसाइड नोट में उसने आईपीएस, पुलिस अधिकारी समेत तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. श्रद्धा गुप्ता ने सुसाइड नोट लिखा विवेक गुप्ता नाम के शख्स के साथ उसकी शादी तय हुई थी, लेकिन उसके चरित्र पर आरोप लगाकर उसने शादी से इनकार कर दिया था. इसके अलावा श्रद्धा ने आईपीएस आशीष तिवारी और पुलिस अधिकारी अनिल रावत को भी अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है.


अखिलेश का हमला
इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ जिस प्रकार से अयोध्या में महिला पीएनबी कर्मचारी ने अपने सुसाइड नोट में पुलिसकर्मियों पर सीधे आरोप लगाए हैं, वह उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था की कड़वी सच्चाई है. यह बेहद गंभीर मुद्दा है कि इसमें एक आईपीएस अधिकारी का नाम भी सामने आ रहा है. इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होनी चाहिए.’’







ये भी पढ़ें:


UP Political News: संजय सिंह ने गठबंधन से किया इनकार, बोले- बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देगी जनता


UP Election 2022: धर्मेंद्र प्रधान ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, बोले- फिर बनेगी भाजपा की सरकार