यूपी: पुलिस के चंगुल से यूं भाग निकला पॉक्सो एक्ट का आरोपी, देखें वीडियो
आरोपी को जिस वाहन में ले जाया जा रहा था, उसमें पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया जा रहा था. इसी दौरान मौका देखकर आरोपी फरार हो गया.
लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. ये घटना उस वक्त घटी जब पुलिस आरोपी को कोर्ट ले जा रही थी. आरोपी को जिस वाहन में ले जाया जा रहा था, उसमें पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया जा रहा था. इसी दौरान मौका देखकर आरोपी फरार हो गया. आरोपी का नाम हीरालाल और उस पर पॉक्सो एक्ट के मामले में केस दर्ज किया गया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना आरोपी के भागने का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरोपी किस तरह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता है.
#WATCH Lakhimpur Kheri: An accused, who was sent to Police custody after being booked under POCSO Act, flees from a petrol pump while the vehicle in which he was being taken to police station was being refuelled. (13.09.2020) pic.twitter.com/nyhiemlLey
— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2020
तीन थानों की पुलिस तलाश में जुटी आरोपी हीरालाल को पकड़ने के लिए कई पुलिसवालों को लगाया गया है. जिले के एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तीन थानों की पुलिस को उसे पकड़ने के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे. जहां तकपुलिस की लापरवाही का सवाल है, तो उसकी जांच की जाएगी. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
Police force from three Police stations have been deployed and combing is being done. I believe, we will catch him soon. Probe will be done, as far as the negligence of Police is concerned. Strict action will be take against the guilty: ASP Lakhimpur Kheri, Arun Kumar Singh https://t.co/vVGQp0pMqD pic.twitter.com/SfERHmtsoN
— ANI UP (@ANINewsUP) September 14, 2020
ये भी पढ़ें:
यूपी में विशेष सुरक्षा बल का गठन, खास अधिकारों और पावर से लैस होंगे जवान, 9919 होगी संख्या