लखीमपुर खीरी. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में उस वक्त हड़कंप मच गया है जब एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़े, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
ये घटना उस वक्त घटी जब पुलिस आरोपी को कोर्ट ले जा रही थी. आरोपी को जिस वाहन में ले जाया जा रहा था, उसमें पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया जा रहा था. इसी दौरान मौका देखकर आरोपी फरार हो गया. आरोपी का नाम हीरालाल और उस पर पॉक्सो एक्ट के मामले में केस दर्ज किया गया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
आरोपी के भागने का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आरोपी किस तरह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता है.
तीन थानों की पुलिस तलाश में जुटी
आरोपी हीरालाल को पकड़ने के लिए कई पुलिसवालों को लगाया गया है. जिले के एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तीन थानों की पुलिस को उसे पकड़ने के लिए लगाया गया है. उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम उसे जल्द ही पकड़ लेंगे. जहां तकपुलिस की लापरवाही का सवाल है, तो उसकी जांच की जाएगी. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
ये भी पढ़ें:
यूपी में विशेष सुरक्षा बल का गठन, खास अधिकारों और पावर से लैस होंगे जवान, 9919 होगी संख्या