Lata Mangeshkar Death: कुमार विश्वास बोले- लता दीदी के घर के बाहर से गुजरते समय हाथ जोड़ता था, जानें और क्या कहा
कवि कुमार विश्वास ने लता दीदी के जीवन को याद किया और ABP न्यूज़ ने कहा कि लता दीदी भारत की पहचान थीं. उन्होंने बताया कि वे जब से विदेश जातें हैं तो कई बार लोग दीदी के बारे में बखान करते थे.
Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली हिंदी सिनेमा की प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर का निधन हो चुका है. उनकी सुमधुर आवाज के सभी मुरीद थे. इस बीच कवि कुमार विश्वास ने लता दीदी के जीवन को याद किया और ABP न्यूज़ ने कहा कि लता दीदी भारत की पहचान थीं. उन्होंने बताया कि वे जब से विदेश जातें हैं तो कई बार लोग दीदी के बारे में बखान करते थे. विश्वास ने कहा कि आज भारत का एक प्रतीक कम हो गया. उन्होंने यह भी कहा कि मां सरस्वती का उन पर वरदान था.
बता दें कि अपनी आवाज से कई पीढ़ियों के दिलों पर राज करने वाली स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर का आज निधन हो गया है. पिछले 29 दिन से वह मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थीं. 8 जनवरी को लता मंगेशकर को कोविड पॉजिटिव पाया गया था.
डॉक्टरों ने सुबह दी निधन की सूचना
ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी (लता मंगेशकर) का निधन हो गया है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था.''लता मंगेशकर की उम्र 92 साल थीं. लता मंगेशकर के निधन के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अस्पताल के बाहर पुलिस का बंदोबस्त है.
यह भी पढ़ें-