Munawwar Rana Health: मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) की तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. मुनव्वर राणा की अचानक तबियत बिगड़ी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें राजधानी लखनऊ (Lucknow) स्थित अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया. जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. उनके इलाज को लेकर डॉक्टर्स की टीम मौजूद है. डॉक्टरों का कहना है कि राणा के लिए अगले 72 घंटे बहुत अहम हैं. 


मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा ने खुद अपने पिता की तबीयत की जानकारी दी है. सुमैया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए बताया है कि उनके पिता की तबियत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उनकी तबियत जब और बिगड़ी को परिवारवालों ने उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद उन्हें तत्काल आईसीयू में भर्ती कर लिया गया. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हालत पर नजर रखे हुए. सुमैया ने लोगों से पिता के लिए दुआएं करने की अपील की है. 


अगले 72 घंटे बेहद नाजुक


मुनव्वर राणा की पिछले कई दिनों से तबियत खराब चल रही थी. पिछले दिनों उन्होंने पेट दर्द की भी शिकायत की थी, उन्हें किडनी की समस्या थी जिसकी वजह से उनका डायलिसिस होता था. इस बार डायलिसिस के दौरान उनके पेट में दर्द हुआ. सुमैया ने कहा कि डॉक्टर लगातार उनके इन्फेक्शन को कम करने कोशिश कर रहे हैं. उनका इलाज चल रहा है और वो डॉक्टर्स की ऑब्जर्वेशन में हैं. उनके लिए अगर 72 घंटे बेहद क्रिटिकल बताए गए हैं. 


मुनव्वर राणा देश के जाने-माने शायरों में जाने जाते हैं. उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कर और माटी रतन सम्मान से भी नवाजा जा चुका है. पिछले काफी समय से वो सत्ता विरोध बयानबाजियों को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. मुनव्वर राणा के प्रशंसक उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.  


Dehradun Vande Bharat: उत्तराखंड को मिला वंदे भारत का तोहफा, पीएम मोदी बोले- पहले की सरकारों ने नहीं समझी आपकी जरूरत