फ्रांस की घटना पर शायर मुनव्वर राणा का विवादित बयान, कहा- जुनून की कोई इंतेहा नहीं होती
मुनव्वर राणा ने कहा कि किसी मजहब के साथ खेलना दूसरे मजहब के लोगों को इस बात के लिए मजबूर करता है कि वो कुछ भी करे.
लखनऊ: फ्रांस में हुए आतंकी हमले को लेकर मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जुनून की कोई इंतेहा नहीं होती, हज़ारों बरस से इज्जत के लिए ऑनर किलिंग हो रही है. किसी मजहब के साथ खेलना दूसरे मजहब के लोगों को इस बात के लिए मजबूर करता है कि वो कुछ भी करे. हालांकि मुनव्वर राणा ने ये भी कहा कि फ्रांस में जो हुआ जुर्म हुआ, किसी पागल ने कार्टून बनाने वाले को मार दिया. किसी ने कार्टून बनाया तो बुरा किया, किसी ने मारा बहुत बुरा किया.
मुनव्वर राणा ने कहा कि इस घटना पर पीएम मोदी ने अफसोस किया ठीक है लेकिन सिर्फ एक पक्ष को दोषी मान लेना गलत है. जो हुआ गलत हुआ, लेकिन उसके लिए हिंदुस्तान में अगर मुसलमान आवाज उठा रहे तो बुरी बात नहीं है. तोड़फोड़ करना गलत है. मुनव्वर राणा ने कहा कि आज पूरी दुनिया चीख रही है. उसे याद नहीं आ रहा कि जब अफ़ग़ानिस्तान, इराक पर अमेरिका, फ्रांस, इटली ने बमबारी कि तो बच्चे, मरीज और नमाजी मारे गए, तो वो क्या मुजरिम थे?
उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर गोडसे को हीरो, गांधी को कातिल मानती हैं लेकिन सांसद बन गई. कहीं अगर गाय का गोश्त निकल आया तो 100 लोगों ने उसे मार दिया, इस जुनून को भी कोई नाम देंगे. मुनव्वर राणा ने हाईकोर्ट के शादी को लेकर धर्म परिवर्तन से जुड़े फैसले पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि शादी के लिए नहीं तो क्या रेप के लिए धर्म परिवर्तन होगा? कुल मिलाकर उन्होंने फैसले को ही कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया.
साथ ही लव जिहाद के मामलों पर कहा कि योगी जी इसका जो मतलब निकालते वो नही है. दलित, ठाकुर, पंडित करके मुल्क चला नहीं सकते बल्कि बर्बाद कर रहे हैं. हालांकि बल्लभगढ़ की घटना पर मुन्नवर राणा बोले कि दोनों दोषियों को उसी जगह सबके सामने गोली मारी जाए जहां उन्होंने अपराध किया.
लव जिहाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- 'इसे रोकने के लिये कानून बनाएगी सरकार'