Lucknow News: उत्तर प्रदेश (UP) में मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) के घर से 40 लाख के जेवर चोरी हो गए हैं. मामले की शिकायत मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा (Fauzia Rana) ने लखनऊ कमिश्नरेट के हुसैनगंज थाने (Husainganj Police Station) में दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 380 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. एफआईआर के मुताबिक शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा ने बताया के उनके घर के स्टोर से उनके गहने चोरी हुए हैं.


गौरतलब है कि शायर मुनव्वर राणा का परिवार राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज क्षेत्र के एफआई ढींगरा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहता है, जहां से यह चोरी हुई है. फौजिया राणा के मुताबिक उन्होंने अपने गहने घर के स्टोर रूम में एक डिब्बे में रखे थे और जब कुछ दिनों बाद उन्होंने दुबारा वह डब्बा खोला तो उसमें से गहने गायब मिले.


बाहर से आने-जाने वालों की भी हो रही जांच


डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक इस पूरे प्रकरण में सीसीटीवी के साक्ष्यों और लोगों से पूछताछ के आधार पर जांच चल रही है. मुन्नवर राणा के परिवार में 17 लोग रहते हैं और बाहर से आने-जाने वालों को लेकर के भी जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि हमारी टीम छानबीन में जुटी है और जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा. बता दें कि इस समय मुनव्वर राणा की तबीयत खराब चल रही है और वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं. मुनव्वर राणा को किडनी की परेशानी है, जिसकी वजह से उनका डायलिसिस भी चल रहा है. इसके पहले उनका इलाज दिल्ली में भी हो चुका है. मुनव्वर राणा हाल में अपने बयानों से भी चर्चा में रहे थे.


ये भी पढ़ें- UP News: दो साल की सजा मिलने पर रामशंकर कठेरिया की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या बोले बीजेपी सांसद