Agra Poisonous liquor Death: आगरा में जहरीली शराब का कहर, मृतक के जबरन अंतिम संस्कार पर घिर गई है पुलिस
Agra Poisonous liquor Death: यूपी के आगरा में (Agra) जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से 8 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
Agra Poisonous liquor: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले में जहरीली शराब (Poisonous Liquor) ने कहर बरपाया है. अब तक 8 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. कई और गांवों से भी मौत की जानकारी लगातार आ रही है. वहीं, जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह (DM Prabhu n Singh) की तरफ से मामले में क्लीन चिट दिए जाने पर ग्रामीणों ने ही सवाल खड़े कर दिए हैं. मृतकों के परिजनों का कहना है कि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन एक साथ राधे, अनिल और रामवीर ने शराब पी, बाद में तबीयत खराब हुई और अस्पताल (Hospital) में दम तोड़ दिया. ऐसे में रामवीर नाम के मृतक का पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार (Funeral) कराए जाने का मामला तूल पकड़ गया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन रात में अंतिम संस्कार कराया है.
पीड़ितों से की बात
एबीपी गंगा ने जब इस खबर को प्रमुखता से दिखाया कि हाथरस कांड की तरह ही गांव कौलारा कलां में भी पुलिस ने ज्यादती की है तो उसके बाद आनन फानन में प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे और पीड़ितों समेत ग्रामीणों से बात की. मौके पर पहुंचे एडीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि पीड़ितों से बात हुई है. पूरा सीक्वेंस जाना है. कब शराब ली और कब तबियत खराब हुई और बाकी दोनों गांव भी जा रहे हैं.
कड़ी कार्रवाई की जाएगी
एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि हम इस एंगल पर भी चेक कर रहे हैं कि कोई संगठित रैकेट तो काम नहीं कर रहा है. कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई इन लोगों के खिलाफ की जाएगी. मृतकों के विसरा को आगरा FSL भिजवाया जाएगा और आज ही रिपोर्ट आ जाए, इसके प्रयास जारी हैं. अभी तक जो इंडिकेटर्स हैं कि उनके द्वारा अपमिश्रित शराब पी गई है. अपमिश्रित और जहरीली शराब पीने से इनकार नहीं किया जा सकता है और मेडिकल रिपोर्ट को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है.
जबरन अंतिम संस्कार को बताया गलत
वहीं, रात में पुलिस द्वारा जबरन अंतिम संस्कार कराए जाने को भी एडीजी राजीव कृष्ण ने गलत बताया. अधिकारी ने जांच में इस बात को भी शामिल करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: