पुलिस पर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप, खुद को जंजीरों में जकड़कर जिला मुख्यालय पहुंचे किसान
26 जनवरी को शामली जिले की कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगाकर पहुंचे थे. ज्यादातर किसान भैंसवाल गांव के बताए जा रहे हैं. पुलिस पर भैंसवाल गांव में जाकर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप लगा है.
शामली: किसान आंदोलन के बीच यूपी में भी कई स्थानों पर किसानों का धरना जारी है. किसान नेताओं की तरफ से अपील की गई थी कि यूपी के किसान 26 जनवरी को दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल हों. जो किसान दिल्ली परेड में शामिल नहीं हो सकते थे उनसे जिला मुख्यालय पर परेड करने की अपील की गई थी. इसी के बाद किसान खुद को जंजीरों में जकड़कर जिला मुख्यालय तक पहुंचे थे. जिसे लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है.
ग्रामीणों को धामकाने का आरोप 26 जनवरी को शामली जिले की कलेक्ट्रेट पर समाजवादी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता किसान के रूप में ट्रैक्टर पर तिरंगा झंडा लगाकर पहुंचे थे. वहीं, उन किसानों में ज्यादातर किसान भैंसवाल गांव के बताए जा रहे हैं. पुलिस पर भैंसवाल गांव में जाकर ग्रामीणों को धमकाने का आरोप लगा है. वहीं, गांव में फ्लैग मार्च करते हुए ओर ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुई कहासुनी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं जंजीरों में बंधे किसान का वीडियो भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
पहले हुई थी ये घटना बता दें कि, शामली जिले में अब से कुछ माहीने पहले थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव टपराना में एक जिलाबदर को पकड़ने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई थी. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को भी तोड़ दिया था. जिसके बाद पुलिस ने गांव टपराना में एक के बाद एक दबिश देते हुए सैकड़ों ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किया था और लगभग 50 ग्रामीणों को जेल भी भेजा था.
कहासुनी का वीडियो हुआ वायरल वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस उसी प्रकरण का उदाहरण देते हुए अब गांव भैंसवाल में जाकर लोगों को जातिवाद पर कटाक्ष करते हुए भयभीत करने का काम कर रही है. गांव में पहुंचे सीओ थाना भवन अमित सक्सेना और सीओ सिटी प्रदीप कुमार की ग्रामीणों से कहासुनी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. सीओ सिटी ब्राह्मणों से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर आप लोग बदसलूकी करोगे तो पुलिस बल का प्रयोग अवश्य करेगी. वहीं, अन्य वीडियो में गांव के अंदर पुलिस बल फ्लैग मार्च करता हुआ नजर आ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस उन्हें डरा और धमका रही है.
पुलिस पर मारपीट करने का आरोप 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के दौरान समाजवादी युवा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद के साथ मारपीट करने का पुलिस पर आरोप भी लगाया है. वहीं, 26 जनवरी के बाद पुलिस गांव में जाकर ग्रामीणों को डराने और धमकाने का काम काम कर रही है. समाजवादी युवा सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''मेरे साथ भी मारपीट की गई है और गांव में जाकर पुलिस ग्रामीणों को धमका रही है. बीजेपी सरकार को सोचना चाहिए कि वो किस तरह की मानसिकता लेकर समाज में काम कर रही है.''
ये भी पढ़ें: