Sitapur Action Against Criminals: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है. अपराध (Crime) और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अर्जित की गई संपत्तियों (Property) को जब्त करने की कार्रवाई जारी है. प्रदेश में अपराधियों के हौसले पस्त हो गए है. सीतापुर (Sitapur) के रेउसा पुलिस ने भी गुरुवार को तीन शातिर अपराधियों की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की है. पुलिस टीम ने जिन तीन अपराधियों के खिलाफ ये कार्रवाई की है, उनमें सदरपुर थाना इलाके के नरेंद्रपुर के नरेंद्र वर्मा पुत्र राम इकबाल वर्मा, बिसवां कोतवाली इलाके के कोटरा निवासी लालू उर्फ शिवम पुत्र नरेश चंद्र तथा सदरपुर थाना इलाके के वसुदहा निवासी सुफील पुत्र जहीर शामिल हैं. 


पुलिस ने की कार्रवाई
टीम ने अपराधी लालू उर्फ शिवम का रेउसा-बिसवां मार्ग पर मंगू चौराहा के पास स्थित एक मकान तो अपराधी नरेंद्र की इकोस्पोर्ट कार एवं सुफील की अपाचे बाइक जब्त की है. ये कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित के निर्देश में सीओ बिसवां सुशील कुमार सिंह और तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह द्वारा गई गई है. इनके खिलाफ रेउसा, बिसवां व कमलापुर थाने में कई मामले दर्ज हैं. 


आय का कोई स्रोत ज्ञात नहीं
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ कई अभियोग पंजीकृत हैं. अभियुक्तों की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं था. पुलिस को अपनी जांच में प्राप्त साक्ष्यों से ये स्पष्ट हो गया कि अभियुक्त नरेन्द्र वर्मा, लालू उर्फ शिवम व सुफील ने अपराध के जरिए संपत्तियां अर्जित की हैं. अपराध से अर्जित संपत्ति के जब्तीकरण से बचने के अभियुक्त क्रय की जाने वाली संपत्तियां अपने व अपने परिजनों के नाम से लेते थे. विवेचना के दौरान धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के अंतर्गत विवेचक की तरफ से जिलाधिकारी कार्यालय को साक्ष्य संकलित करते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी की गई है. 


संपत्तियों को जब्त करने का आदेश
पुलिस की तरफ से प्रेषित रिपोर्ट के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट सीतापुर ने अभियुक्तों नरेन्द्र वर्मा, लालू उर्फ शिवम व सुफील उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त करने का आदेश निर्गत किया. आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित किए गए 1 मकान, 1 चार पहिया वाहन, 1 दोपहिया वाहन पर गैंगेस्टर एक्ट 1986 के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है. जब्त की गई संपत्तियों की कुल वर्तमान अनुमानित कीमत लगभग 51,12,000 (इक्यावन लाख बारह हजार) रुपये आंकी गई है.



ये भी पढ़ें:


राकेश टिकैत बोले- 'अल्लाह-हु-अकबर' बयान को किया जा रहा ट्रोल, मेरा फोन नंबर किया गया सार्वजनिक


UP Election 2022: ब्राह्मण पॉलिटिक्स पर बोले ओम प्रकाश राजभर, ‘चालाक हैं ब्राह्मण सबको पानी पिला देंगे’