मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई, मुर्गी फॉर्म व लग्जरी गाड़ी जब्त
योगी सरकार अपराधियों पर नकेल कसने के लिये लगातार अभियान चला रही है. इस कड़ी में सोमवार को बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के करीबी पर बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने बीते चार दिनों में मुख्तार के कई करीबियों पर सख्त एक्शन लिया है.
मऊ. मऊ जिले के सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी व ग्राम प्रधान सतीश सिंह उर्फ बबलू सिंह पर 14 (1) गैंगेस्टर एक्ट धारा 3(1) के अंतर्गत मुर्गी फॉर्म कीमत सात लाख रुपये व अविनाश सिंह के नाम पर स्कॉर्पियो गाड़ी कीमत 12 लाख रुपये को जब्त किया गया.
मुख्तार के आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने की तैयारी
बता दें कि जिले में मुख्तार अंसारी गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. पिछले चार दिनों के अंदर पुलिस ने अंसारी गिरोह के नेटवर्क और उनके आर्थिक साम्रज्य को नष्ट करने की तेज मुहिम चलाई है. मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी रईस कुरैशी के नाम बना अवैध बूचड़खाने को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ, मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले के नाम पर बने गोदाम की बाउंड्री वाल को गिराया गया.
गोदाम की बाउंड्री वाल जिस जमीन पर बना हुआ था, वह गांव की ग्राम समाज और एक अनुसूचित जाति के नाम था, जिस पर एक्शन लिया गया. आज फिर एक बार जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
मुर्गी फॉर्म व स्कॉर्पियो जब्त
सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव में गैंगेस्टर एक्ट 14(1) के तहत 7 लाख रुपये की लागत का मुर्गी फॉर्म सतीश सिंह उर्फ बबलू के नाम पर है, जिसको सीओ सिटी नरेश कुमार सिंह की नेतृत्व में जिलाधिकारी के आदेश पर जब्त कर लिया गया. साथ ही अविनाश सिंह के नाम पर स्कार्पियो गाड़ी लागत मूल्य 12 लाख रुपये जब्त किया गया.
जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि आज मुख्तार अंसारी गिरोह के करीबी सतीश सिंह व अविनाश पर गैंगेस्टर एक के तहत कार्रवाई की गई है । इनके आर्थिक साम्राज्य को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
JEE-NEET परीक्षा का विरोध कर रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से भड़के अखिलेश,कहा-ये खूनी हमला है
UP Wheather Update यूपी में 16 जिलों के 653 गांव बाढ़ से प्रभावित, 373 बाढ़ शरणालय बनाये गये