(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गोकशी करने वालों पर पुलिस का एक्शन, 32 लाख रुपये की संपत्ति की कुर्क
उत्तर प्रदेश में गो हत्या रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सख्त हैं. उत्तर प्रदेश में पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो इन कामों में लिप्त है.
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश भर में हो रही गोकशी/गोतस्करी पर रोक लगाने के आदेश पुलिस को दिए थे. जिसको प्रदेश पुलिस ने गंभीरता से लिया और लगातार प्रदेश पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्यवाही कर रही है. अब ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है.
उत्तर प्रदेश में गो हत्या रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सख्त हैं. उत्तर प्रदेश में पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही है, जो इन कामों में लिप्त है. इन कार्रवाई के कारण गोकशी और गोतस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. अब मुरादाबाद पुलिस थाना डिलारी के ग्राम ढक्का के रहने वाले नाजिम पर गोकशी/ गोतस्करी का आरोप है. जिसके बाद उसकी तकरीबन 31 लाख 71 हजार रुपये की संपत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है.
मुरादाबाद जनपद डिलारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डिलारी थाना इलाके के ग्राम ढक्का के रहने वाले नाजिम की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है, जिसकी कुल कीमत ₹31,71,000 है. नाजिम के ऊपर थाना डिलारी में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. पुलिस के जरिए नाजिम की संपत्ति के ऊपर बड़ी कार्रवाई की गई है.
पुलिस की इस कार्रवाई से आरोपियों में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है, जिसमें दो मोटरसाइकिल और आरोपी नाजिम के घर को कुर्क कर लिया गया है, जिनकी कीमत लगभग 32 लाख रुपये हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी: प्रियंका गांधी के मौन व्रत पर पुलिस की कार्रवाई, लल्लू समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज