पंचायत चुनाव से पहले सहारनपुर मंडल में अपराधियों के खिलाफ मुहिम, 45 हजार लोगों पर कार्रवाई
यूपी में पंचायत चुनाव को देखते हुये सहारनपुर मंडल में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये शराब माफियाओं व गुंडों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है.
सहारनपुर: सहारनपुर मंडल में 45 हजार लोगों पर कार्रवाई की गई है. इस दौरान 325 पिस्टल, 13,453 लीटर शराब जब्त की गई. वहीं 295 के शस्त्र सस्पेंड किये गये और सैकड़ों अरेस्ट 592 के लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेजी गई. प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव को शांतिपूर्ण तरीक़े से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है और चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने व अवैध हथियारों के साथ शराब का कारोबार करने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. पश्चिमी यूपी के सबसे संवेदनशील जिलों में सुमार सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ तो शुरू कर ही दी है, वहीं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.
सहारनपुर मंडल में ताबड़तोड़ कार्रवाई
जैसे ही पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हुईं, उसके बाद पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है, जिसका नतीजा ये है कि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली में पुलिस ने अभी तक 45 हज़ार से ज्यादा ऐसे लोगों को चिन्हित कर मुचलके में पाबंद कर दिया है, जिनपर चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने की पूरी आशंका थी. वहीं चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने के लिए व मतदाताओं को धमकाने के लिए वैध व अवैध असलहों का भी खूब प्रयोग होता है, लेकिन इस बार यूपी की पुलिस कोई कोताही नहीं बरतना चाहती. लिहाजा तीनों जिलों में 325 देसी पिस्टल, 587 कारतूस और धारदार हथियारों के साथ 607 लोगों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही अपराधी प्रवत्ति के 295 लोगों के वैध शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए हैं. इसके अलावा 592 लोगों के शस्त्रों के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रदेश शासन को भेज दी गयी है. पुलिस ने तीनों जिलों में अभी से लाइसेंस धारकों से 7 हज़ार हथियार जमा भी करवा लिए हैं और जो लोग जमा नहीं करेंगे उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
13 हजार लीटर से ज्यादा शराब बरामद
पंचायत चुनाव में शराब के खेल को भी पुलिस ने अभी से बिगाड़ना शुरू कर दिया है. जिसका नतीजा ये है कि तीनों जिलों में पंचायत चुनाव के लिए प्रयोग की जाने वाली 13,453 लीटर अवैध शराब भी पुलिस ने जब्त की है. साथ ही 30 से ज्यादा शराब की भट्टियों को तोड़ते हुए 527 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं 190 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई है. साथ ही 295 शातिरों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है और 517 लोगों पर पुलिस ने गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए सभी को 6-6 महीने के लिए जिला बदर भी कर दिया गया है.
डीआईजी के सख्त निर्देश
सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल का कहना है कि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर के सभी एसएसपी व एसपी को निर्देश दिए गए है कि तीनों जिलो में जितने भी आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग हैं, उनपर कड़ी निगाह रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें.