प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में सफेदपोश माफियाओं के खिलाफ यूपी की योगी सरकार का एक्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज बीएसपी के रसूखदार नेता और अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन गिरोह के शार्प शूटर निहाल कुमार उर्फ़ बच्चा पासी के करोड़ों के शानदार आशियाने पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उसे ज़मींदोज़ कर दिया गया. बच्चा पासी के खिलाफ प्रयागराज से लेकर मुंबई तक दो दर्जन मुक़दमे दर्ज हैं. शहर के धूमनगंज थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है. यूपी सरकार ने प्रयागराज में जिन चार सफेदपोश अपराधियों को माफिया घोषित किया है, उनमे पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बाद बच्चा पासी का भी नाम है.



चप्पे चप्पे पर थी कड़ी सुरक्षा


बच्चा पासी के जिस आशियाने पर आज सरकारी बुलडोज़र चलाया जा रहा है, वह शहर के धूमनगंज इलाके के रम्मन का पुरवा में है. तकरीबन पांच सौ स्क्वायर मीटर में विकास प्राधिकरण से मंजूरी के बिना ही निर्माण कराया गया था. अवैध निर्माण की वजह से ही इसके ध्वस्तीकरण का आदेश पारित किया गया था और आज इसे ज़मींदोज़ भी कर दिया गया. नगर निगम - विकास प्राधिकरण, राजस्व- पुलिस- पीएसी और कई दूसरे विभागों की टीमों ने आज साझा तौर पर अभियान चलकर बच्चा पासी के इस आशियाने को ध्वस्त किया है. इस दौरान पूरे इलाके में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी और आस पास के रास्तों को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. बीएसपी के कुछ नेता मौके पर ज़रूर पहुंचे, लेकिन बड़ी संख्या में सरकारी अमले को देखकर वह किसी तरह के विरोध व एतराज़ की हिम्मत नहीं जुटा सके.


छोटा राजन का शार्प शूटर है बच्चा पासी


निहाल कुमार उर्फ़ बच्चा पासी अंडरवर्ल्ड से जुड़ा हुआ है. उसे डॉन छोटा राजन गिरोह का शार्प शूटर कहा जाता है. मुंबई के चर्चित काला घोडा शूट आउट में भी उसका नाम आया था. उसके खिलाफ दो दर्जन से ज़्यादा आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं. बच्चा पासी पर जब पुलिस का शिकंजा कसने लगा था, तो उसने खादी पहन ली थी और बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गया था. वह 2007 में पहली बार बीएसपी के टिकट पर पार्षद चुना गया था. 2012 में सीट रिजर्व होने के बाद उसने अपनी पत्नी को पार्षद बनाया था. 2017 में वह फिर से पार्षद चुना गया और अब भी है.



हाईकोर्ट में लगाई थी गुहार 


बीएसपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में सोरांव सीट से उसे अपना उम्मीदवार भी घोषित किया था, लेकिन बाद में टिकट बदल गया था. बच्चा पासी अम्बेडकर नगर जिले के खान मुबारक और पूर्वांचल के राजेश यादव के साथ मिलकर छोटा राजन गैंग के लिए काम करता रहता है. अपने इस आशियाने को बचाने के लिए बच्चा पासी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी गुहार लगाई थी. कल ही हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई के लिए पंद्रह अक्टूबर की तारीख तय की थी, लेकिन तब तक के लिए कोई इंटरिम रिलीफ नहीं दिए जाने की वजह से सरकारी अमले ने आज इस पर बुलडोजर चलकर इसे ज़मींदोज़ कर दिया. बच्चा पासी पिछले कई महीनों से फरार है. उसके परिवार वालों ने प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताते हुए इसे सियासी बदले की भावना से उठाया गया कदम बताया है.


ये भी पढ़ें.


बीजेपी सांसद बोले- यूपी की कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर, अपराध रोकने के लिए चाहिए लोगों का सहयोग