UP News: रायबरेली में ड्रग तस्कर के खिलाफ पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मुनादी करवाकर कुर्क की 35 लाख की संपत्ति
Rae Bareli: गोविंदपुर बलौली निवासी करुणेश उर्फ करुणा तिवारी के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं, गोरख धंधों से उसने अकूत संपत्ति अर्जित कर ली थी. डीएम के आदेश पर उसके खिलाफ एक्शन लिया गया.
Rae Bareli News: योगी सरकार में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को रायबरेली (Rae Bareli) में एक अपराधी की लाखों की संपत्ति को पुलिस प्रशासन (Police Administration) ने कुर्क कर दिया. मादक पदार्थों (Narcotics) की तस्करी में संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई. पुलिस प्रशासन ने अपराधी के लगभग 35 लाख के मकान को मुनादी करवाकर कुर्क किया. लालगंज थाना क्षेत्र (Lalganj Police Station) के गोविंदपुर बलौली (Govindpur Balauli) में सीओ सिटी की अगुवाई में पुलिस ने अपराधी की संपत्ति कुर्क की.
गैरकानूनी तरीके से अर्जित की अकूत संपत्ति
लालगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर बलौली निवासी करुणेश उर्फ करुणा तिवारी द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन के द्वारा घर व अन्य संपत्तियां बनाई गई थीं. करुणा पर मादक पदार्थों की तस्करी करने जैसे अन्य तीन मुकदमे दर्ज हैं. मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्तता के आधार पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अपराधी करुणा तिवारी के लगभग 35 लाख रुपए के घर को कुर्क करने का आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की.
इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों में खौफ का माहौल
लालगंज थाना क्षेत्र के बलौली गांव में सीओ सिटी वंदना सिंह व एसडीएम लालगंज अजीत प्रताप सिंह की अगुवाई में मिल एरिया प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह, भदोखर थाना प्रभारी यशवंत सिंह, लालगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने ढोल नगाड़े बजवा कर मुनादी करवाया, फिर पूरे घर में ताले लगवा कर सील कर नोटिस चस्पा किया. पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य अपराधियों में भय देखने को मिल रहा है.
कई मामलों में आरोपी है करुणा तिवारी उर्फ करुणेश
क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त करुणेश उर्फ करुणा तिवारी निवासी लालगंज का रहने वाला है. इसके विरुद्ध कई आरोप पंजीकृत पाए गए हैं. यह 2019 में एनडीपीएस का आरोपी है, 2022 में भी थाना भदोखर एनडीपीएस एक्ट में इस पर मुकदमा दर्ज है. 2022 में करुणा तिवारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत भदोखर में मुकदमा पंजीकृत हुआ था, जिसकी विवेचना मिल एरिया थानाध्यक्ष द्वारा की जा रही है और उसी गैंगस्टर अधिनियम 14/1 की कार्रवाई डीएम के आदेश पर की जा रही है.
यह भी पढ़ें: