रायबरेली. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) प्रवक्ता राकेश टिकैत के चक्का जाम के एलान के बाद पूरे प्रदेश की पुलिस हाई अलर्ट मोड पर थी. हालांकि राकेश टिकैत ने बाद में यूपी-उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं करने का एलान किया था. इसके बावजूद जिले में सुरक्षा सख्त है. खासतौर पर शहरी क्षेत्रों में डिग्री कॉलेज चौराहा, सिविल लाइन सहित मुख्य चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है. क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर चतुर्वेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल डिग्री कॉलेज चौराहे पर चेकिंग करते नजर आ रही है.


एहतियात के तौर पर रायबरेली की पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ चौराहों पर डटी रही. शहर के डिग्री कॉलेज चौराहा, सिविल लाइन, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, पुलिस लाइन आदि सभी चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. शहरी क्षेत्रों में डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी क्षेत्राधिकारी नगर लगातार भ्रमण करते दिखे. इसके अलावा शहर के डिग्री कॉलेज चौराहे पर आधा दर्जन से ज्यादा सब इंस्पेक्टर व सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ शहर कोतवाल अतुल सिंह चेकिंग करते नजर आए. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तो तैनात था. प्रशासनिक अधिकारी भी किसानों के मूवमेंट पर नजर गड़ाए हुए हैं.


किसानों के हर मूवमेंट पर नजर
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की भी नजरें किसानों के हर मूवमेंट पर बनी हुई हैं. उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह सहित सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी व राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में घूम-घूम कर किसानों के हर मूवमेंट पर नजर गड़ाए हुए हैं. किसान किसी भी तरह मुख्यालय ना पहुंच पाए इसके लिए क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी व उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित शहर के हर प्वाइंट पर जायजा ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें:



Farmers Protest: दिल्ली में बैरिकेडिंग पर प्रियंका गांधी का निशाना, पूछा- क्यों डराते हो डर की दीवार से?


मुश्किल में पड़ सकते हैं एक्टर राजपाल यादव, पक्षियों को खिलाया था दाना