Priyanka Gandhi in Agra: चुनाव से पहले यूपी की सियासत गर्मा गई है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आगरा के लिए निकल चुकी हैं. पुलिस प्रशासन ने प्रियंका को 4 लोगों के साथ आगरा जाने की अनुमति दी है. इससे पहले पुलिस ने उन्हें एक्सप्रेस वे पर हिरासत में ले लिया था. बता दें कि, आगरा में बाल्मिकी समाज के एक युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी. प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार से मिलने जा रही थीं.
आरोप है कि, अरुण कुमार नाम के सफाईकर्मी की पुलिस हिरासत में पिटाई से मौत हुई है. वाल्मीकि समाज से जुड़े अरुण कुमार को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.
पुलिस पर भड़कीं प्रियंका
इससे पहले आगरा जाने से रोके जाने पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ''पुलिस की खुद स्थिति यह हो गई है कि वे कुछ कह नहीं पा रहे हैं. उनके अधिकारी भी जानते हैं कि ये ग़लत है इसके पीछे कुछ क़ानून व्यवस्था का मुद्दा नहीं है. हर जगह कहते हैं कि धारा-144 है.''
इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ''अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई. उनका परिवार न्याय मांग रहा है. मैं परिवार से मिलने जाना चाहती हूं. यूपी सरकार को डर किस बात का है? क्यों मुझे रोका जा रहा है.''
ये भी पढ़ें.