मेरठ. एक तरफ जहां कोरोना को लेकर मेरठ शहर में हाहाकार मचा हुआ है, तो वहीं ऐसी महामारी के दौरान भी कई लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं. ऐसा ही असर मेरठ के भगत सिंह मार्केट में देखने को मिला, जहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और बिना मास्क के घूमते नजर आये. इसे लेकर शुक्रवार को कोतवाली एसओ ने पुलिस टीम के साथ भगत सिंह मार्केट में लापरवाही करने वाले लोगों पर कार्रवाई की.


मुकदमा तक दर्ज किया गया


एसओ देवेश शर्मा ने बिना मास्क के दुकानदारी करने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की. इसके अलावा जो दुकानदार बिना मास्क लगाए मिले उनके चालान भी काटे. जिसने भी चालान कटवाने से अनाकानी की तो उनके खिलाफ कोविड 19 उल्लंघन का मुकदमा तक दर्ज किया गया. एसओ देवेश शर्मा ने बताया कोरोना को लेकर मेरठ में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.


सख्ती के बावजूद कुछ लापरवाह लोग ऐसे हालात में भी बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने आज चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लापरवाही करने वाले दुकानदार हो या आम आदमी सभी के चालान काटे गए हैं और आगे भी इस तरह की जो लापरवाही करेगा, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या को सजाने और संवारने में जुटी योगी सरकार, दिखेगा वैदिक और स्मार्ट सिटी का समन्वय


यूपी: गैंगरेप के आरोपी पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को बड़ी राहत, हाई कोर्ट से मिली जमानत