बरेली, एबीपी गंगा। बीजेपी पार्षद राजकुमार गुप्ता ने पुलिसकर्मियों पर चेकिंग के नाम पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाया है. पार्षद का कहना है कि वो अपनी बाइक से बीमार बेटे और पत्नी के साथ बालाजी मंदिर जा रहे थे. रास्ते में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. तीन सवारी देखकर पुलिस ने पार्षद की बाइक को रोका. चेकिंग दौरान पार्षद राजकुमार और पुलिस में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों ने पार्षद की बेटे और बीवी के सामने पिटाई कर दी. यही नहीं, आरोप है कि पुलिस ने उन्हें गालियां भी दी. पार्षद ने मेयर के साथ मिलकर मामले की शिकायत एसएसपी से की है.


पार्षद राजकुमार गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे की तबीयत खराब होने के कारण वो अस्पताल में भर्ती था. अस्पताल से छुट्टी मिलने वो अपने बेटे और बीवी के साथ बालाजी मंदिर जा रहे थे. सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित चौपुला पुल से नीचे उतरते ही पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिसकर्मियों ने पार्षद से उनकी बाइक रोकने को कहा जिस पर वो रुक गए. बाइक में ट्रिपल सवारी को लेकर पार्षद और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद खड़ा हो गया.


पार्षद का कहना है की उन्होंने पार्टी के महानगर अध्यक्ष और मेयर को पूरी घटना के बारे में बताया, जिसके बाद मेयर ने पार्षदों के साथ मिलकर एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से शिकायत की है. एसएसपी ने मामले की जांच सीओ सेकेंड सीमा यादव को दी है. वही इस मामले में एडीजी अविनाश चन्द्र का कहना है सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए है की वो किसी के साथ अभद्रता न करे और मारपीट न करें. अगर कोई पुलिसकर्मी ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.